ETV Bharat / state

मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने दिया धरना, मांग पूरी नहीं होने पर पटना में करेंगे प्रदर्शन

शिक्षकों ने मांग की है कि 2008 के संकल्प के आधार पर इंटर खंड सहित 2019 तक का बकाया अनुदान एकमुश्त भुगतान हो. वहीं साशी निकाय के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक समान करने की मांग दोहराई.

धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:59 PM IST

गया: सरकार के नीतियों के खिलाफ बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा तालाबंदी किया. शिक्षक अपना मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

मगध विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने अपनी मांग दोहरायी. शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांग राज्य सरकार से सभी सम्बंधित डिग्री कॉलेज के अधिग्रहण अनुदानित किया जाय. वहीं, समता के आधार पर समान काम के बदले समान वेतन लागू किया जाए. जबकि सभी कार्यरत शिक्षक कर्मचारी की सेवा सामायोजित किया जाय.

gaya
मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ेः बोले BJP एमएलसी- रेट थोड़ा ज्यादा लेकिन बिक रही शराब, तो विधानसभा अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

शिक्षकों की प्रमुख मांग
धरना पर बैठे शिक्षकों ने मांग की विश्व विद्यालय सुनिश्चित करे कि प्राप्त अनुदान का उपयोग प्रमाण पत्र ससमय जमा किया जाय. वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनुदान प्राप्ति से लेकर वितरण और उपयोग प्रमाण पत्र जमा करने तक आवश्कतानुसार समिति गठन करें. 2008 के संकल्प के आधार पर इंटर खंड सहित 2019 तक का बकाया अनुदान एकमुश्त भुगतान हो.

विरोध-प्रदर्शन करते शिक्षक

मांग पूरी नहीं होने पर पटना में देंगे धरना
शिक्षकों ने कहा कि सम्बद्ध डिग्री कॉलेज में नामांकन अनुपात के आधार पर सभी संकाय में सीटों की वृद्धि किया जाय. वहीं NAAC के लिए डीग्री कॉलेज का आधारभूत सरंचनाओं का विकास किया जाए. राज्य सरकार विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1978 में संशोधन कर साशी निकाय के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक समान किया जाय. शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो 18 नम्बर को पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे.

गया: सरकार के नीतियों के खिलाफ बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा तालाबंदी किया. शिक्षक अपना मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

मगध विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने अपनी मांग दोहरायी. शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांग राज्य सरकार से सभी सम्बंधित डिग्री कॉलेज के अधिग्रहण अनुदानित किया जाय. वहीं, समता के आधार पर समान काम के बदले समान वेतन लागू किया जाए. जबकि सभी कार्यरत शिक्षक कर्मचारी की सेवा सामायोजित किया जाय.

gaya
मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ेः बोले BJP एमएलसी- रेट थोड़ा ज्यादा लेकिन बिक रही शराब, तो विधानसभा अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

शिक्षकों की प्रमुख मांग
धरना पर बैठे शिक्षकों ने मांग की विश्व विद्यालय सुनिश्चित करे कि प्राप्त अनुदान का उपयोग प्रमाण पत्र ससमय जमा किया जाय. वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनुदान प्राप्ति से लेकर वितरण और उपयोग प्रमाण पत्र जमा करने तक आवश्कतानुसार समिति गठन करें. 2008 के संकल्प के आधार पर इंटर खंड सहित 2019 तक का बकाया अनुदान एकमुश्त भुगतान हो.

विरोध-प्रदर्शन करते शिक्षक

मांग पूरी नहीं होने पर पटना में देंगे धरना
शिक्षकों ने कहा कि सम्बद्ध डिग्री कॉलेज में नामांकन अनुपात के आधार पर सभी संकाय में सीटों की वृद्धि किया जाय. वहीं NAAC के लिए डीग्री कॉलेज का आधारभूत सरंचनाओं का विकास किया जाए. राज्य सरकार विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करे. बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1978 में संशोधन कर साशी निकाय के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक समान किया जाय. शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो 18 नम्बर को पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे.

Intro:Body:गया बोधगया मगध विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर शिक्षक के द्वारा धरना प्रदर्शन व तालाबंदी किया गया
शिक्षक ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
हमारी मांग राज्य सरकार से सभी सम्बंद डिग्री महाबिद्यालय के अधिग्रहण घटनुदानि किया जाय समता के आधार पर समान काम के लिये समान वेतन लागू किया जाय सभी कार्यरत शिक्षक कर्मचारी को सेवा सामाजित किया जाय
विश्व विद्यालय सुनिश्चित करे
प्राप्त अनुदान का उपयोग प्रमाण पत्र ससमय जमा किया जाय
कुलसचिव सुनिश्चित करे कि अनुदान प्रप्ति से लेकर बितरण व उपयोग प्रमाण पत्र जमा करने तक आवश्कतानुसार समिति गठन किया जाय
राज्य सरकार द्वारा 2008 के संकल्प के आधार पर इंटर खंड सहित 2019 तक का बकाया अनुदान एकमुश्त भुगतान किया जाय
सम्बद्ध डिग्री महाविधालय में सकल नामंकन अनुपात के आधार पर सभी संकाय में सीटों की बृद्धि किया जाय
NAAC ग्रेड्यूशन हेतु सम्बंध डीग्री महाविधालय के आधारभूत सरंचनाओं के विकाश के लिए राज्य सरकार विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करे
बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1978 ई में संशोधन कर साशी निकाय के सभी सदस्यों को कार्यकाल एक समान किया जाय
अगर हम लोगो की मांग पूरा नही होता है तो 18 नम्बर को पटना में सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.