गया: बिहार के गया शहर में स्थित राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय इन दिनों काफी चर्चा में है. इस स्कूल की प्राचार्या पर स्कूल के शिक्षिकों ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल सरोज कुमारी (Principal Saroj Kumari) पद का रौब दिखाकर शिक्षकों से गलत काम करवाती हैं और उनके मुताबिक काम नहीं करने पर थप्पड़ भी मारती है. वहीं शिक्षकों को धमकी देती है कि निगरानी विभाग कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. तुम लोग क्या करोगे?
यह भी पढ़ें: Gaya Love Story: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने करवा दी शादी
दरअसल, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय प्राचार्या से प्रताड़ित होकर दस की संख्या में शिक्षकों ने प्रेसवार्ता की. शिक्षकों ने कहा कि हम पर दबाव बनाकर छात्रों से अधिक पैसे उगाही करवायी जाती है. यही नहीं कई शिक्षकों को इन्होंने थप्पड़ मारा है और काफी प्रताड़ित भी करती है. शिक्षिका रतना राज बताती है कि हर समय प्रिंसिपल गाली से बात करती है.
उन्होंने कहा कि छात्रों से अधिक पैसे लेने का दबाव बनाती है. जो उनके मनमुताबिक काम नहीं करती है, उसको निचले हद तक प्रताड़ित करती है. हम दस शिक्षक काफी प्रताड़ित हो रहे हैं. हमने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर सीएम तक की हूं, लेकिन आज तक कोई जवाब या कारवाई नहीं हुआ.
हम शिक्षा मंत्री से मांग करना चाहते हैं कि ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले प्रिंसिपल को तुरंत हटाया जाए और इन पर जांच बैठाया जाए. बता दें कि राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल सरोज कुमारी को दो बार विभाग ने निलंबित किया है. एक बार इन पर निगरानी ने भी केस दर्ज किया था लेकिन उसमें बच गयी.