ETV Bharat / state

गया में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा-"जहरीली शराब पीने से हुआ ये सब"

गया में एक युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious Death Of Youth In Gaya) हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. जबकि पुलिस ने डॉक्टरों का हवाला देते हुए कहा कि वह लंबे समय से बीमार था. पढ़ें पूरी खबर...

गया में युवक की संदिग्ध मौत
गया में युवक की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:12 PM IST

गया: बिहार के गया में युवक की जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत (Suspicious Death Due To Poisonous Liquor In Gaya) हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसने रात में शराब पी थी. गांव के लोग भी शराब के सेवन करने की पुष्टि कर रहे हैं. लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है. गया के विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी (DSP Bharat Soni) का कहना है कि युवक बीमार था. डॉक्टरों से बातचीत के आधार पर जो सामने आया है, उसके मुताबिक युवक की जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है. ये मामला बेलागंज थाना के रिसौद गांव का है. फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

बीते शुक्रवार देर रात युवक की संदिग्ध मौत: जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बेलागंज थाना के रिसौद गांव निवासी अजय बिंद के रूप में हुई है. वह दिहाड़ी मजदूर करके घर का पालन पोषण करता था. शुक्रवार की देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह युवक की मौत की जानकारी के बाद मृतक के घर पर गांव और टोले लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों के बीच चर्चा है कि युवक की मौत शराब पीने से ही हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: सूचना के बाद पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े थे. पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल सह कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

पोस्मार्टम रिपोर्ट से हो पाएगा खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किस कारणों से हुई है. बताया जा रहा है कि बेलागंज क्षेत्र में शराब धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों और गांव वालों का कहना है, कि वह रात में शराब पीकर आया था. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. वहीं उसकी रिश्ते की चाची ने बताया कि वह कमाकर खा-पीकर आया करता था. गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब से हमारे क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है. इलाके में काफी मात्रा में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा है. जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है.

"ग्रामीण कह रहे हैं कि जहरीली शराब से मौत हुई है. हालांकि ऐसा प्रथम दृष्टया प्रतीत नहीं हो रहा है. बताया कि उक्त युवक बीमार चल रहा था. गांव में शराब विक्रय की सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. युवक की मौत के बाद डॉक्टर से बात की गई है, उससे यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि जहरीली शराब से मौत हुई है. किंतु परिजन और ग्रामीण इस तरह की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है" -भारत सोनी, विधि व्यवस्था डीएसपी

शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी: संदिग्ध मौत की सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान भी शराब की भी बरामदगी की गई है. पुलिस के अनुसार शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध रूप से शराब खरीदने और बेचने का धंधा जारी है. पिछले एक साल में सैकड़ों लोगों की मौत सिर्फ जहरीली शराब पीने से हुई है.



गया: बिहार के गया में युवक की जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत (Suspicious Death Due To Poisonous Liquor In Gaya) हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसने रात में शराब पी थी. गांव के लोग भी शराब के सेवन करने की पुष्टि कर रहे हैं. लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है. गया के विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी (DSP Bharat Soni) का कहना है कि युवक बीमार था. डॉक्टरों से बातचीत के आधार पर जो सामने आया है, उसके मुताबिक युवक की जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है. ये मामला बेलागंज थाना के रिसौद गांव का है. फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

बीते शुक्रवार देर रात युवक की संदिग्ध मौत: जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बेलागंज थाना के रिसौद गांव निवासी अजय बिंद के रूप में हुई है. वह दिहाड़ी मजदूर करके घर का पालन पोषण करता था. शुक्रवार की देर रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह युवक की मौत की जानकारी के बाद मृतक के घर पर गांव और टोले लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों के बीच चर्चा है कि युवक की मौत शराब पीने से ही हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: सूचना के बाद पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े थे. पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल सह कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

पोस्मार्टम रिपोर्ट से हो पाएगा खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किस कारणों से हुई है. बताया जा रहा है कि बेलागंज क्षेत्र में शराब धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों और गांव वालों का कहना है, कि वह रात में शराब पीकर आया था. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. वहीं उसकी रिश्ते की चाची ने बताया कि वह कमाकर खा-पीकर आया करता था. गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब से हमारे क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है. इलाके में काफी मात्रा में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा है. जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है.

"ग्रामीण कह रहे हैं कि जहरीली शराब से मौत हुई है. हालांकि ऐसा प्रथम दृष्टया प्रतीत नहीं हो रहा है. बताया कि उक्त युवक बीमार चल रहा था. गांव में शराब विक्रय की सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. युवक की मौत के बाद डॉक्टर से बात की गई है, उससे यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि जहरीली शराब से मौत हुई है. किंतु परिजन और ग्रामीण इस तरह की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है" -भारत सोनी, विधि व्यवस्था डीएसपी

शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी: संदिग्ध मौत की सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान भी शराब की भी बरामदगी की गई है. पुलिस के अनुसार शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध रूप से शराब खरीदने और बेचने का धंधा जारी है. पिछले एक साल में सैकड़ों लोगों की मौत सिर्फ जहरीली शराब पीने से हुई है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.