ETV Bharat / state

गया में सुधा डायरी के सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, ठेकेदार-मुंशी पर FIR दर्ज - Dead Body Found In Gaya

गया में सुधा डेयरी के सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत (Suspicious Death Of Sudha Dairy sweeper In Gaya) हुई है. पुलिस ने शव को सुधा डेयरी के वेस्ट यूनिट वाले हिस्से से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पढें पूरी खबर...

गया में सुधा डायरी के सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत
गया में सुधा डायरी के सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:10 PM IST

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) में सुधा डेयरी के सफाई कर्मी का शव (Dead Body Found In Gaya) मिला. पुलिस ने शव को सुधा डेयरी के वेस्ट यूनिट वाले हिस्से से बरामद किया. इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सुधा डेयरी में कार्य पर रखने वाले ठेकेदार और मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: 'NIT गंगा घाट पर मिली दोनों लाश बिहटा बालूघाट गोलीकांड की', पटना एसएसपी ने स्वीकारा

शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन: मृतक के परिजनों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप स्थित सुधा डेयरी के सामने सफाई कर्मी के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया. परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक सड़क जाम रहा. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों का समझाने का प्रयास किया. काफी मान मनौव्वल के बाद सड़क से शव को हटाया गया. जिसके बाद सड़क जाम खुल पाया.

दो दिन से सफाईकर्मी था लापता: मृतक की मां मीना देवी ने हत्या आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पुत्र भोला नट सुधा डायरी में कार्य करता था, जो 6 अक्टूबर से लापता था. कल शुक्रवार की देर रात उसका शव मिला है. घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर पुुलिस कार्रवाई करे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध ममेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

मृृत सफाई कर्मी भोला नट चाकन्द थाना के कोन बिगहा का रहने वाला था. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. इस मामले को लेकर हत्या का संदेह जताते हुए दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपितों में ठेकेदार मनीष कुमार और मुंशी शंकर कुमार शामिल हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.


"मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपित में ठेकेदार मनीष कुमार और मुंशी शंकर कुमार शामिल है, जो कि विभिन्न कार्यों के लिए मजदूरों को लाने का काम करता है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी" -अब्दुल गफ्फार, सिविल लाइन थानाध्यक्ष

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) में सुधा डेयरी के सफाई कर्मी का शव (Dead Body Found In Gaya) मिला. पुलिस ने शव को सुधा डेयरी के वेस्ट यूनिट वाले हिस्से से बरामद किया. इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सुधा डेयरी में कार्य पर रखने वाले ठेकेदार और मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: 'NIT गंगा घाट पर मिली दोनों लाश बिहटा बालूघाट गोलीकांड की', पटना एसएसपी ने स्वीकारा

शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन: मृतक के परिजनों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप स्थित सुधा डेयरी के सामने सफाई कर्मी के शव को रखकर प्रदर्शन भी किया. परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक सड़क जाम रहा. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों का समझाने का प्रयास किया. काफी मान मनौव्वल के बाद सड़क से शव को हटाया गया. जिसके बाद सड़क जाम खुल पाया.

दो दिन से सफाईकर्मी था लापता: मृतक की मां मीना देवी ने हत्या आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पुत्र भोला नट सुधा डायरी में कार्य करता था, जो 6 अक्टूबर से लापता था. कल शुक्रवार की देर रात उसका शव मिला है. घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर पुुलिस कार्रवाई करे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध ममेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

मृृत सफाई कर्मी भोला नट चाकन्द थाना के कोन बिगहा का रहने वाला था. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. इस मामले को लेकर हत्या का संदेह जताते हुए दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपितों में ठेकेदार मनीष कुमार और मुंशी शंकर कुमार शामिल हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.


"मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपित में ठेकेदार मनीष कुमार और मुंशी शंकर कुमार शामिल है, जो कि विभिन्न कार्यों के लिए मजदूरों को लाने का काम करता है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी" -अब्दुल गफ्फार, सिविल लाइन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.