ETV Bharat / state

गया के अतरी ब्लॉक के बर्खास्त कर्मचारी की संदिग्ध मौत

गया में बर्खास्त कर्मचारी की मौत की खबर से पूरे ब्लॉक में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. मौत की जानकारी ली. मृतक के शरीर से खून निकल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

DEATH
DEATH
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:57 AM IST

Updated : May 10, 2022, 8:36 AM IST

गया: बिहार के गया में बर्खास्त कर्मचारी की मौत (Dismissed Employees Death In Gaya) हो गई है. वह व्यक्ति ब्लॉक में काम करता था. उसने ब्लॉक में कुछ अनियमितता की थी, इसलिए उसे पदमुक्त कर दिया गया था. वह विष्णुपद थाना क्षेत्र में अतरी ब्लॉक में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसवाले पहुंचे. पुलिस और परिजनों के मुताबिक फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है लेकिन जिस तरह से मृतक के शरीर से खून निकल रहा था, वह घटना को संदिग्ध बना रहा है.

ये भी पढ़ें- गया में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट, हथियार लहराते भाग निकले बदमाश

जानकारी के मुताबिक शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत पंतनगर पश्चिमी मोहल्ले में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की सूचना पुलिस मिली है. सूचना मिलने के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फंदे से झूलते शव को बरामद किया है. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. मृतक कर्मचारी के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उदय शंकर के रूप में हुई है. वह रोहतास जिले का रहने वाला था. पद से निलंबित होने के बाद वह व्यक्ति बाद में पंतनगर में रहने लगा था. वह अपने साथ अपनी पत्नी और दो बच्चों को भी रखता है. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उदय शंकर शराब के नशे में धुत होकर सोया हुआ था. घरवाले परिवार भी अलग अलग रुम में सोये हुए थे. सुबह जागने पर जानकारी मिली कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

ये भी पढ़ें- गया: जाम हटाने एग एसडीओ के बॉडीगार्ड ने युवक को पीटा, विरोध में मचा हंगामा

शव से निकल रहा था काफी दुर्गंध: मृतक के शव से काफी दुर्गंध निकल रहा था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस व्यक्ति की मौत की घटना सोमवार के बजाय पहले ही हुई है. इसके अलावा कई ऐसे बिंदु हैं, जो खुदकुशी के इस मामले को संदिग्ध बना रहे हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आ जाएगी.

पुलिस करेगी एफआईआर: घटनास्थल पर पहुंचे विष्णुपद थाना के एएसआई पंचानंद ने बताया कि मृतक 53 वर्षीय व्यक्ति उदय शंकर ब्लॉक का बर्खास्त कर्मचारी है. फिलहाल उसकी मौत को खुदकुशी बताया जा रहा है. पुलिस ने फंदे से झूलते शव को बरामद किया है. इस घटना के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं हो सका है. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) भेज दिया गया है. उसके बाद मामले की छानबीन हो रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में बर्खास्त कर्मचारी की मौत (Dismissed Employees Death In Gaya) हो गई है. वह व्यक्ति ब्लॉक में काम करता था. उसने ब्लॉक में कुछ अनियमितता की थी, इसलिए उसे पदमुक्त कर दिया गया था. वह विष्णुपद थाना क्षेत्र में अतरी ब्लॉक में कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिसवाले पहुंचे. पुलिस और परिजनों के मुताबिक फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है लेकिन जिस तरह से मृतक के शरीर से खून निकल रहा था, वह घटना को संदिग्ध बना रहा है.

ये भी पढ़ें- गया में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट, हथियार लहराते भाग निकले बदमाश

जानकारी के मुताबिक शहर के विष्णुपद थाना अंतर्गत पंतनगर पश्चिमी मोहल्ले में एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की सूचना पुलिस मिली है. सूचना मिलने के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फंदे से झूलते शव को बरामद किया है. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. मृतक कर्मचारी के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उदय शंकर के रूप में हुई है. वह रोहतास जिले का रहने वाला था. पद से निलंबित होने के बाद वह व्यक्ति बाद में पंतनगर में रहने लगा था. वह अपने साथ अपनी पत्नी और दो बच्चों को भी रखता है. वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उदय शंकर शराब के नशे में धुत होकर सोया हुआ था. घरवाले परिवार भी अलग अलग रुम में सोये हुए थे. सुबह जागने पर जानकारी मिली कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

ये भी पढ़ें- गया: जाम हटाने एग एसडीओ के बॉडीगार्ड ने युवक को पीटा, विरोध में मचा हंगामा

शव से निकल रहा था काफी दुर्गंध: मृतक के शव से काफी दुर्गंध निकल रहा था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस व्यक्ति की मौत की घटना सोमवार के बजाय पहले ही हुई है. इसके अलावा कई ऐसे बिंदु हैं, जो खुदकुशी के इस मामले को संदिग्ध बना रहे हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की हकीकत सामने आ जाएगी.

पुलिस करेगी एफआईआर: घटनास्थल पर पहुंचे विष्णुपद थाना के एएसआई पंचानंद ने बताया कि मृतक 53 वर्षीय व्यक्ति उदय शंकर ब्लॉक का बर्खास्त कर्मचारी है. फिलहाल उसकी मौत को खुदकुशी बताया जा रहा है. पुलिस ने फंदे से झूलते शव को बरामद किया है. इस घटना के कारण का अभी स्पष्ट पता नहीं हो सका है. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) भेज दिया गया है. उसके बाद मामले की छानबीन हो रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.