ETV Bharat / state

चुनावी सभा में बोले सुशील मोदी-इस बार सरकार बनी तो घर तक पहुंचा देंगे गंगाजल

गया जिले के जीरगंज विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि 2020 में सरकार बना दीजिये अगले पांच साल के पहले आपके घर तक गंगाजल पहुंचा देंगे.

चुनावी मंच.
चुनावी मंच.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:03 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनावी सभा का कारवां शुरू हो चुका है. जिले में बुधवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के तरवा में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के पक्ष में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2020 में सरकार बना दीजिये अगले पांच साल के पहले आपके घर तक गंगाजल पहुंचा देंगे. इस दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.

370 और राम मंदिर का होने लगा जिक्र
स्वागत भाषण में वीरेंद्र सिंह ने कहा मैं 2010 से 2015 तक इस क्षेत्र का विधायक था. मैं तरवां को प्रखण्ड बनाने की मांग जोर शोर से उठाया था. वहीं 2015 से 2020 तक जो विधायक रहे उन्होंने एक बार भी इसके तरफ नहीं ध्यान दिया. मैं विधायक बनते ही इस कार्य में लग जाऊंगा. वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी ने सभा में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों को लोगों के बीच रखा. उन्होंने 370 और राम मंदिर का जिक्र भी किया.

मोदी सरकार ने दिया घर-घर बिजली
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह की तरफ से वोट मांगने आए हैं. वीरेंद्र सिंह न केवल नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार हैं. बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी के भी उम्मीदवार हैं. बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने 15 साल हो गए और हमारे पहले बिहार में राजद गठबंधन की सरकार 15 साल थी और उसके पहले 45 साल बिहार में कांग्रेस की सरकार थी. 1947 से लेकर 1990 तक बिहार में 45 साल कांग्रेस की सरकार रही. आपलोग इन लोग से पूछिए कि बिहार में बिजली इतने सालों तक क्यों नहीं आई. आज नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने घर-घर बिजली पहुंचा दिया.

अठाईस सौ करोड़ खर्चा से घर-घर पहुंचेगा पानी
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी बनी हुई है. उसका निदान भी हमारी सरकार ने कर दिया है. इसका निदान चापाकल या बोरिंग नहीं है, क्योंकि भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गंगा के पानी को 190 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाकर वजीरगंज और गया में पानी पहुंचाने का काम कर रहा है. अगले 2 साल के अंदर में वजीरगंज के लोगों को गंगा का पानी पीने को मिलेगा. यह कोई साधारण काम नहीं था, अठाईस सौ करोड़ खर्चा कर कर यह काम हम लोग कर रहे हैं.

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनावी सभा का कारवां शुरू हो चुका है. जिले में बुधवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के तरवा में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के पक्ष में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2020 में सरकार बना दीजिये अगले पांच साल के पहले आपके घर तक गंगाजल पहुंचा देंगे. इस दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.

370 और राम मंदिर का होने लगा जिक्र
स्वागत भाषण में वीरेंद्र सिंह ने कहा मैं 2010 से 2015 तक इस क्षेत्र का विधायक था. मैं तरवां को प्रखण्ड बनाने की मांग जोर शोर से उठाया था. वहीं 2015 से 2020 तक जो विधायक रहे उन्होंने एक बार भी इसके तरफ नहीं ध्यान दिया. मैं विधायक बनते ही इस कार्य में लग जाऊंगा. वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान परिषद के सदस्य सम्राट चौधरी ने सभा में नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों को लोगों के बीच रखा. उन्होंने 370 और राम मंदिर का जिक्र भी किया.

मोदी सरकार ने दिया घर-घर बिजली
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह की तरफ से वोट मांगने आए हैं. वीरेंद्र सिंह न केवल नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार हैं. बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी के भी उम्मीदवार हैं. बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने 15 साल हो गए और हमारे पहले बिहार में राजद गठबंधन की सरकार 15 साल थी और उसके पहले 45 साल बिहार में कांग्रेस की सरकार थी. 1947 से लेकर 1990 तक बिहार में 45 साल कांग्रेस की सरकार रही. आपलोग इन लोग से पूछिए कि बिहार में बिजली इतने सालों तक क्यों नहीं आई. आज नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने घर-घर बिजली पहुंचा दिया.

अठाईस सौ करोड़ खर्चा से घर-घर पहुंचेगा पानी
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी बनी हुई है. उसका निदान भी हमारी सरकार ने कर दिया है. इसका निदान चापाकल या बोरिंग नहीं है, क्योंकि भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गंगा के पानी को 190 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाकर वजीरगंज और गया में पानी पहुंचाने का काम कर रहा है. अगले 2 साल के अंदर में वजीरगंज के लोगों को गंगा का पानी पीने को मिलेगा. यह कोई साधारण काम नहीं था, अठाईस सौ करोड़ खर्चा कर कर यह काम हम लोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.