ETV Bharat / state

चीन में हत्या के 21 दिन बाद गया लाया गया अमन नागसेन का शव, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

चीन में इंटरनेशल बिजनेस स्टडी (International Business Study) की पढ़ाई करने गए गया के छात्र अमन नागसेन की हत्या कर दी गई थी. घटना के 21 दिन बाद नागसेन का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया. पटना से विशेष वाहन से उसके शव को गया लाया गया. शनिवार को परैया प्रखंड के पैतृक गांव में अमन नागसेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अमन नागसेन
अमन नागसेन
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 12:46 AM IST

गयाः चीन में पढ़ाई करने गए गया के छात्र अमन नागसेन (Aman Nagsen) का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात पुलिस लाइन स्थित अंबेडकर नगर उनके घर पहुंचा. शनिवार को परैया प्रखंड के पैतृक गांव में अमन नागसेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि अमन नागसेन का पार्थिव शरीर चीन से आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां से पटना एयरपोर्ट भेजा गया. पटना से शव वाहन के जरिये देर रात गया पहुंचा.

यह भी पढे़ं- चीन में पढ़ने गए बिहार के छात्र की मौत, भाजपा सांसद ने की विदेश राज्य मंत्री से संज्ञान लेने की मांग

जहा घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. मौजूद लोग अमन नागसेन अमर रहे के नारे लगा रहे थे. इस दौरान परिजनों का चित्कार मच गया. बता दें कि अमन नागसेन 2 वर्ष पूर्व पढ़ाई करने चीन गया था. जहां अमन का हत्या 23 जुलाई को कर दी गई थी. आज 21वें दिन अमन का शरीर गया लाया गया.

गया पुलिस लाइन के समीप स्थित अंबेडकर नगर का रहने वाला अमन चीन में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी (International Business Study) का छात्र था. शव गया पहुंचते ही परिजन रो पड़े. काफी संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी थी. सबसे बुरा हाल बहन का हुआ था. वह अपने भाई के शव वाले ताबूत से लिपटकर रोए जा रही थी. अन्य परिजनों का भी यही हाल था.

मृतक के चाचा रामकिशोर पासवान ने बताया कि वे भारत सरकार और बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि अमन के शव को चीन से इस कोरोना काल में भारत लाने का पूरा प्रयास किया और सफल रहे. चीन की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी सहयोग दिया. हालांकि परिजनों ने कहा कि इच्छा थी कि अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो.

किन्तु जिस तरह उपेक्षित व्यवहार किया गया है. उससे यह संभव नहीं दिख रहा है. प्रशासन के दावे के इतर परिजनों का कहना था कि किसी अधिकारी ने संपर्क तक नहीं किया. हमारा बेटा अमन चीन में शहीद हुआ है. उसे शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग करेंगे. सरकार का दायित्व है कि पीड़ित के पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाले. मृतक की बहन का कहना था कि जिसने भी उसके भाई की हत्या की है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

गौरतलब हो कि भारतीय दूतावास ने ई-मेल के जरिए छात्र अमन नागसेन की चीन में हत्या की जानकारी की पुष्टि की थी. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी भी होने की बात कही गई थी. इसके बाद 13 अगस्त को उसका शव फ्लाइट से चीन से दिल्ली और फिर पटना पहुंचा. इसके बाद विशेष वाहन से शव गया लाया गया.

अमन नागसेन का शनिवार को परैया प्रखंड अंतर्गत कष्ठुआ गांव में अंतिम संस्कार होगा. गांव के श्मशाान घाट पर अमन के अंतिम संस्कार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वहां चबूतरा बनवाया गया है. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- जानिए कहां नौकरी के लिए 400 मीटर दौड़ी गर्भवती महिला

गयाः चीन में पढ़ाई करने गए गया के छात्र अमन नागसेन (Aman Nagsen) का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात पुलिस लाइन स्थित अंबेडकर नगर उनके घर पहुंचा. शनिवार को परैया प्रखंड के पैतृक गांव में अमन नागसेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि अमन नागसेन का पार्थिव शरीर चीन से आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां से पटना एयरपोर्ट भेजा गया. पटना से शव वाहन के जरिये देर रात गया पहुंचा.

यह भी पढे़ं- चीन में पढ़ने गए बिहार के छात्र की मौत, भाजपा सांसद ने की विदेश राज्य मंत्री से संज्ञान लेने की मांग

जहा घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी. मौजूद लोग अमन नागसेन अमर रहे के नारे लगा रहे थे. इस दौरान परिजनों का चित्कार मच गया. बता दें कि अमन नागसेन 2 वर्ष पूर्व पढ़ाई करने चीन गया था. जहां अमन का हत्या 23 जुलाई को कर दी गई थी. आज 21वें दिन अमन का शरीर गया लाया गया.

गया पुलिस लाइन के समीप स्थित अंबेडकर नगर का रहने वाला अमन चीन में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी (International Business Study) का छात्र था. शव गया पहुंचते ही परिजन रो पड़े. काफी संख्या में छात्रों की भीड़ उमड़ी थी. सबसे बुरा हाल बहन का हुआ था. वह अपने भाई के शव वाले ताबूत से लिपटकर रोए जा रही थी. अन्य परिजनों का भी यही हाल था.

मृतक के चाचा रामकिशोर पासवान ने बताया कि वे भारत सरकार और बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हैं कि अमन के शव को चीन से इस कोरोना काल में भारत लाने का पूरा प्रयास किया और सफल रहे. चीन की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी सहयोग दिया. हालांकि परिजनों ने कहा कि इच्छा थी कि अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो.

किन्तु जिस तरह उपेक्षित व्यवहार किया गया है. उससे यह संभव नहीं दिख रहा है. प्रशासन के दावे के इतर परिजनों का कहना था कि किसी अधिकारी ने संपर्क तक नहीं किया. हमारा बेटा अमन चीन में शहीद हुआ है. उसे शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग करेंगे. सरकार का दायित्व है कि पीड़ित के पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाले. मृतक की बहन का कहना था कि जिसने भी उसके भाई की हत्या की है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

गौरतलब हो कि भारतीय दूतावास ने ई-मेल के जरिए छात्र अमन नागसेन की चीन में हत्या की जानकारी की पुष्टि की थी. इसमें आरोपी की गिरफ्तारी भी होने की बात कही गई थी. इसके बाद 13 अगस्त को उसका शव फ्लाइट से चीन से दिल्ली और फिर पटना पहुंचा. इसके बाद विशेष वाहन से शव गया लाया गया.

अमन नागसेन का शनिवार को परैया प्रखंड अंतर्गत कष्ठुआ गांव में अंतिम संस्कार होगा. गांव के श्मशाान घाट पर अमन के अंतिम संस्कार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वहां चबूतरा बनवाया गया है. जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- जानिए कहां नौकरी के लिए 400 मीटर दौड़ी गर्भवती महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.