ETV Bharat / state

गया : आतंकी की निशानदेही पर STF ने मारा छापा, विस्फोटक सामग्री बरामद - स्पेशल टीम की छापेमारी

आतंकी एजाज अहमद के निशानदेही पर उसके सहयोगियों के ठिकाने पर एसटीएफ ने छापेमारी की. जहां से संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

गया में आतंकियों के ठिकाने से बरामद विस्फोटक
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 1:14 PM IST

गया: आतंकी एजाज अहमद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसके सहयोगियों को दबोचने में जुट गई है. कोलकाता की स्पेशल टीम ने एजाज की निशानदेही पर गया के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित अबगिला में छापेमारी की है. जहां से एसटीएफ ने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

डीएसपी घूरन मंडल ने की पुष्टि
आतंकी एजाज अहमद के सहयोगी आरिफ और मोती के ठिकानों पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. दोनों सहयोगी किराए के घर में रह रहे थे. वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल ने छापेमारी के दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामदगी की पुष्टि की है.

बम बनाने वाली सामग्री बरामद
जानकारी के अनुसार, छापेमारी की दौरान टाइमर, बम बनाने वाली सामग्री भी बरामद हुई है. मामले में 2 आतंकी फरार हैं. सभी आतंकी किराये के मकान में रहते थे. बताया जा रहा है कि फरार संदिग्ध भी फेरी का काम करते थे. संदिग्धों की जांच के लिए शुक्रवार को पटना से स्पेशल टीम भी गया पहुंची.

गया से गिरफ्तार हुआ था आतंकी एजाज
गौरतलब है कि मानपुर क्षेत्र से बुनियाद गंज क्षेत्र से कुछ दिन पहले प्रतिबंधित बांग्लादेशी आंतकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सक्रिय सदस्य आतंकी मो. एजाज को कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. आतंकी एजाज जमात-उल-मुजाहिदीन संगठन के लिए 2007 से कार्य करता था. गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने एजाज अहमद के आवास से उसे गिरफ्तार किया था. उसके पास से कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप बरामद किए गए थे.

गया: आतंकी एजाज अहमद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसके सहयोगियों को दबोचने में जुट गई है. कोलकाता की स्पेशल टीम ने एजाज की निशानदेही पर गया के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित अबगिला में छापेमारी की है. जहां से एसटीएफ ने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

डीएसपी घूरन मंडल ने की पुष्टि
आतंकी एजाज अहमद के सहयोगी आरिफ और मोती के ठिकानों पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. दोनों सहयोगी किराए के घर में रह रहे थे. वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल ने छापेमारी के दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामदगी की पुष्टि की है.

बम बनाने वाली सामग्री बरामद
जानकारी के अनुसार, छापेमारी की दौरान टाइमर, बम बनाने वाली सामग्री भी बरामद हुई है. मामले में 2 आतंकी फरार हैं. सभी आतंकी किराये के मकान में रहते थे. बताया जा रहा है कि फरार संदिग्ध भी फेरी का काम करते थे. संदिग्धों की जांच के लिए शुक्रवार को पटना से स्पेशल टीम भी गया पहुंची.

गया से गिरफ्तार हुआ था आतंकी एजाज
गौरतलब है कि मानपुर क्षेत्र से बुनियाद गंज क्षेत्र से कुछ दिन पहले प्रतिबंधित बांग्लादेशी आंतकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सक्रिय सदस्य आतंकी मो. एजाज को कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. आतंकी एजाज जमात-उल-मुजाहिदीन संगठन के लिए 2007 से कार्य करता था. गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने एजाज अहमद के आवास से उसे गिरफ्तार किया था. उसके पास से कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप बरामद किए गए थे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.