गया: बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर कालचक्र मैदान अस्थायी थाना का निर्माण किया गया है, जिसका उद्धघाटन एसएसपी राजीव मिश्रा ने फीता काटकर किया. बौद्ध गुरु दलाई लामा के आगमन पर बोधगया को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
विशेष टीचिंग का होगा आयोजन
बता दें कि 2 जनवरी से 6 जनवरी तक कालचक्र मैदान में विशेष टीचिंग का आयोजन होगा. इसमें लगभग 40 देश के 25 हजार से अधिक बौद्ध भिक्षुक शामिल होंगे. वहीं, 20 से अधिक भाषाओं में प्रवचन प्रसारित होगा. साथ ही विश्व शांति के लिए प्रेम, करुणा और क्षमा भाव का प्रसार किया जाएगा. वहीं, उद्धघाटन के मौके पर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, थाना प्रभारी मोहन प्रसाद सिंह, मेला अस्थायी थाना प्रभारी के अलावे पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.
जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को दलाई लामा का आगमन हुआ है. वे सभी लोग अपने निवास स्थान में आराम कर रहे हैं. एसएसपी ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के सभी मापदंड को लेकर शहर के होटल में नियमित रूप से रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही अलग अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, कालचक्र मैदान के चोरों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है.