ETV Bharat / state

'माउंटेनमैन' के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, मांझी के बेटे ने की मतदान की अपील

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

author img

By

Published : May 19, 2019, 8:29 AM IST

भागीरथी मांझी

गया: गया के पर्यटन स्थल में शुमार गेहलौर घाटी आज पहचान का मोहताज नहीं है. चुनावी चर्चा के लिए ईटीवी भारत गेहलौर घाटी पहुंचा. वहां पर्वत पुरुष यानी दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथी मांझी ने चुनावी माहौल देखते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
दशरथ मांझी के कारनामे पर उन्होंने कहा कि प्यार कहिए या पागलपन, जुनून में मांझी ने पहाड़ को काटकर 22 वर्षों में सड़क बना दिया. इस अजूबे को देखने हजारों पर्यटक आते हैं. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

भागीरथी मांझी से बात करते ईटीवी संवाददाता

मतदान करना जरूरी

चर्चा के बाद उन्होंने ईटीवी के माध्यम से बिहार के मतदाताओं से मतदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान करने से मजबूत सरकार बनती है. इसलिए मतदान जरूर करें.

गया: गया के पर्यटन स्थल में शुमार गेहलौर घाटी आज पहचान का मोहताज नहीं है. चुनावी चर्चा के लिए ईटीवी भारत गेहलौर घाटी पहुंचा. वहां पर्वत पुरुष यानी दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथी मांझी ने चुनावी माहौल देखते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
दशरथ मांझी के कारनामे पर उन्होंने कहा कि प्यार कहिए या पागलपन, जुनून में मांझी ने पहाड़ को काटकर 22 वर्षों में सड़क बना दिया. इस अजूबे को देखने हजारों पर्यटक आते हैं. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

भागीरथी मांझी से बात करते ईटीवी संवाददाता

मतदान करना जरूरी

चर्चा के बाद उन्होंने ईटीवी के माध्यम से बिहार के मतदाताओं से मतदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान करने से मजबूत सरकार बनती है. इसलिए मतदान जरूर करें.

Intro:गया के पर्यटन स्थल में शुमार होता गेहलौर घाटी आज पहचान का मोहताज नही है। चुनावी चर्चा करने ईटीवी गेहलौर घाटी पहुँचा, पर्वत पुरुष के पुत्र भागीरथी मांझी ने चुनावी मुद्दा के बीच लोगो से अपील किया कल मतदान केंद्र जाकर जरूर मतदान करे।


Body:प्यार कहिए या पागलपन , पहाड़ को काटकर 22 वर्षो में सड़क बना दिया। इस अजूबा को देखने हजारो पर्यटक आते हैं। चुनावी बिसात में गेहलौर का विकास उसे के ओदे से नही हुआ। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हैं। चर्चा के बाद ईटीवी के माध्यम से बिहार के मतदाताओं से अपील करतेहै, भागीरथी मांझी ने मतदाताओं से अपील किया आप लोग जरूर से जरूर कल जाकर मतदान मतदान कीजिये। मतदान करने से मजबूत सरकार बनती हैं पुनः ईटीवी के माध्यम से कहना चाहता हूं कल मतदान के दिन जरूर मतदान करे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.