गया: बिहार के गया जिले के विश्व धरोहर (World Heritage) महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Mandir) में तैनात बीएमपी जवान को बुधवार की सुबह गोली लग गयी. बताया जा रहा है कि बीएमपी हवलदार अपने हथियार की सफाई कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी. गोली हवलदार की जांघ में लगी है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में हवलदार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Anugrah Narayan Magadha Medical College Hospital) में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना ने महाबोधि मंदिर के गुंबद की चमक को किया फीका, 289 किलो सोने से बने हैं ये कलश
जानकारी के मुताबिक विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर (Mahabodhi Temple) में सुरक्षा में तैनात हवलदार रामनारायण नट सुबह हथियार की सफाई कर रहा था. इसी बीच अचानक गोली चल गई. गोली चलने से महाबोधि मंदिर में अफरातफरी मच गयी. गोली की आवाज सुनते ही सभी जवान अलर्ट मोड में आ गये. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
इस घटना के बाद घायल जवान को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घायल जवान बक्सर जिला का रहने वाला है.
घायल जवान के साथ आये बीएमपी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हवलदार रामनारायण नट बक्सर जिला निवासी है. सुबह में जवान अपने कार्बाइन को साफ कर रहा था. इसी क्रम में गोली चल गयी थी. गोली दीवार से टकराकर पैर में लग गयी. इसके चलते जवान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है. गौरतलब है कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में बीएमपी के तीन सौ से अधिक जवान तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें:गया: हमले के 8 साल, घटना के बाद बदल गयी महाबोधि मंदिर और बोधगया की तस्वीर