गया: बिहार के गया जिले की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पार्षद लाछो देवी एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार पुलिस ने उनके घर के खटाल से स्मैक की पुड़िया बरामद (Police Raid On District Mahila Congress President House) किया है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिलाध्यक्ष के घर से नशे का कारोबार चल रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घर पर दबिश डाली. इस दौरान तीन लोगों को स्मैक बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक महिला भी शामिल है. जिसकी पहचान जिलाध्यक्ष की बेटी गुड़िया देवी के रूप में पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें: राजधानी पटना में 74 पुड़िया स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मौके से फरार: जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मोहल्ला के एक घर में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. घर नगर निगम के वार्ड संख्या 3 की पार्षद सह महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लाछो देवी का है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के खटाल से 46 पुड़िया स्मैक सहित 7500 सौ रुपये बरामद किया. इस बीच मौका देखकर लाछो देवी घर से फरार हो गई. हालांकि, पुलिस ने जिलाध्यक्ष की पुत्री सहित तीन कारोबारी को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप
पलिस को मिली थी गुप्त सूचना: पूरे मामले की जानकारी देते हुए गया सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू (Gaya DSP Parasnath Sahu) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाछो देवी एवं उनके सहयोगियों द्वारा घर के पास ही खटाल से अवैध नशीला पदार्थ की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद डेल्हा थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया. छापामारी के दौरान मौके से कुल 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा. फिलहाल लाछो देवी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP