ETV Bharat / state

गया में 253 किलो गांजा जब्त, घूसखोर पुलिस कर्मी समेत 9 गिरफ्तार - घूसखोर पुलिस कर्मी समेत 9 गिरफ्तार

गया जिले में आर्थिक अपराध इकाई और गया पुलिस ने 253 किलो गांजा बरामद किया. इस बड़ी कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर झारखंड के रास्ते बिहार के आरा जिले आ रहे थे.

arrested
arrested
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 3:05 PM IST

गया: आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी मिली है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना और गया पुलिस ने भारी मात्रा में 253 किलो गांजा, तीन चार पहिया वाहन को बरामद किया. आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर झारखंड के रास्ते बिहार के आरा जिले को जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई
आर्थिक अपराध इकाई ने उत्पाद विभाग के एक दारोगा और दो सिपाही के साथ अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. तस्करी में पकड़े गए 2 उत्पाद सिपाही 253 किलो गांजा छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे. आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की विशेष टीम और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोभी थाना अंतर्गत ग्राम जय रामपुर स्थित नहर रोड के पास 253 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त किए गए वाहन के साथ एक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गया उत्पाद विभाग के तीन पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

घूस के एवज में छोड़ने की थी योजना
उक्त उत्पाद कर्मियों के द्वारा गांजा लदे पिकअप वाहन को जीटी रोड पर शेरघाटी थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया था. लेकिन उप उत्पाद विभाग के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक और उसके दल के द्वारा अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित नहीं किया. उक्त गांजा लदे वाहन को एक सुनसान जगह पर छिपाकर पैसे की लेनदेन की एवज में छोड़ने की योजना थी.

घूसखोर पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
वहीं, आर्थिक अपराध इकाई ने एक होंडा सिटी कार में सवार अन्य चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. जो कि उक्त गांजा को आगे-आगे एस्कॉर्ट कर रहे थे. इस संबंध में डोभी थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश शर्मा, उत्पाद विभाग के सिपाही अविनाश कुमार, उत्पाद विभाग के सिपाही रंजीत कुमार, सोमनाथ, सूरज पासवान, मिथिलेश पासवान, टूटू कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष पासवान समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गया: आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी मिली है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना और गया पुलिस ने भारी मात्रा में 253 किलो गांजा, तीन चार पहिया वाहन को बरामद किया. आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर झारखंड के रास्ते बिहार के आरा जिले को जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई
आर्थिक अपराध इकाई ने उत्पाद विभाग के एक दारोगा और दो सिपाही के साथ अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. तस्करी में पकड़े गए 2 उत्पाद सिपाही 253 किलो गांजा छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे. आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना की विशेष टीम और गया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोभी थाना अंतर्गत ग्राम जय रामपुर स्थित नहर रोड के पास 253 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त किए गए वाहन के साथ एक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गया उत्पाद विभाग के तीन पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

घूस के एवज में छोड़ने की थी योजना
उक्त उत्पाद कर्मियों के द्वारा गांजा लदे पिकअप वाहन को जीटी रोड पर शेरघाटी थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया था. लेकिन उप उत्पाद विभाग के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक और उसके दल के द्वारा अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित नहीं किया. उक्त गांजा लदे वाहन को एक सुनसान जगह पर छिपाकर पैसे की लेनदेन की एवज में छोड़ने की योजना थी.

घूसखोर पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
वहीं, आर्थिक अपराध इकाई ने एक होंडा सिटी कार में सवार अन्य चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. जो कि उक्त गांजा को आगे-आगे एस्कॉर्ट कर रहे थे. इस संबंध में डोभी थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश शर्मा, उत्पाद विभाग के सिपाही अविनाश कुमार, उत्पाद विभाग के सिपाही रंजीत कुमार, सोमनाथ, सूरज पासवान, मिथिलेश पासवान, टूटू कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष पासवान समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.