गया: बिहार के गया में पत्रकार के घर हुई भीषण डकैती ( Robbery Of Journalist House In Gaya) का गया पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में बीते 31 अगस्त को दिन दहाड़े पत्रकार के घर में हुई डकैती कांड (Gaya Police Disclosed Robbery Case) का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- गया में पत्रकार पर जानलेवा हमला, क्या ऑडियो वायरल से जुड़ा है मामला?
गया में पत्रकार के घर हुई डकैती का खुलासा: दोनों अपराधियों की पहचान मेन थाना के पाई बीघा निवासी योगेंद्र कुमार और डोभी थाना क्षेत्र निवासी रविंद्र पासवान उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. वहीं डकैती कांड में प्रयुक्त अपराधियों के पास से 2 अपाचे मोटरसाइकिल, तीन देसी कट्टा, एक मैगजीन, एक पिस्टल बरामद किया गया है. इसके अतिरिक्त मैगजीन व जिंदा कारतूस के साथ लूटी हुई 3 अंगूठी, एक लॉकेट बरामद की गई है.
टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंची पुलिस: इस संबंध में एडिशनल एसपी गया मनीष कुमार ने बताया कि पत्रकार के घर में हुई लूटकांड के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों के अलावे चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, गुरुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को शामिल किया गया था. इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपराधियों का सुराग पाया और फिर घेराबंदी कर दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई.
"इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों के पास से हथियार की बरामदगी हुई है. वहीं कुछ लूटे गए सामान भी बरामद किए गए हैं."-मनीष कुमार, एडिशनल एसपी गया
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: दोनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में डोभी व गुरुआ थाना में विभिन्न आपराधिक कांडों का मामला दर्ज है. वहीं इसमें शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की सुबह आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर पत्रकार के परिवार को बंधक बनाकर नकदी- जेवरात मिलाकर लाखों की संपत्ति लूट ली थी.