ETV Bharat / state

Gaya News: SIT ने 4 लुटेरों को पकड़ा, टोटो सवार विदेशी पर्यटकों से लूटपाट का आरोप - गया एसएसपी आशीष भारती

गया में एसआईटी ने चार लुटेरों को धर दबोचा है. इन लोगों ने चार माह पहले ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिकों के साथ लूटपाट की थी. बोधगया थाना क्षेत्र में बीते नवंबर महीने में विदेशी पर्यटकों के साथ लूटपाट की गई थी. ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिकों के साथ चाकू के बल पर घटना को अंजाम दिया गया था. अब गया पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में SIT ने 4 लुटेरों को पकड़ा
गया में SIT ने 4 लुटेरों को पकड़ा
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:15 PM IST

गया में एसआईटी ने चार लुटेरों को धर दबोचा

गया: बिहार के गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 4 महीने पहले टोटो ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की थी. उनलोगों ने ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिक के साथ चाकू के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गया पुलिस की तरफ से इस लूटकांड का खुलासा किया गया है. इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

Gaya Hooch Tragedy : गया जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दिल्ली में दबोचा

"विदेशी नागरिक से नवंबर महीने में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टोटो में सवार अपराधियों ने इस तरह की घटना की को अंजाम दिया था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वहीं, लूटे गए 2 मोबाइल की बरामदगी की गई है.- आशीष भारती, एसएसपी, गया

एसआईटी ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार: एसएसपी आशीष ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया पुलिस छानबीन में जुटी थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच कांड में संलिप्त अपराधियों का सुराग मिला और पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी शुरू कर दी. इस क्रम में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बेलागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

विदेशी नागरिक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की: एसएसपी ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के कालचक्र मैदान के पास म्यांमार के नागरिक के 7 नवंबर 2022 को ई-रिक्शा में सवार हुआ था. उसे जगन्नाथ मंदिर जाते समय रास्ते में ई रिक्शा सवार अपराधियों ने म्यांमार के नागरिक को जगन्नाथ मंदिर लेकर जाने की बजाय सुजाता पुल के सुनसान स्थल की ओर लेकर चले गए. वहां लेकर जाने के बाद चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.


ई-रिक्शा भी बरामद: इस कांड में प्रयुक्त ई-रिक्शा की भी बरामदगी कर ली गई है. गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के अनुसार एसआईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यह सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में बोधगया थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार, महेश कुमार, मोहन कुमार, और बेलागंज थाना क्षेत्र का अमन कुमार को शामिल किया गया है. म्यांमार के नागरिक से लूटे गए दो मोबाइल की भी बरामदगी की गई है.

गया में एसआईटी ने चार लुटेरों को धर दबोचा

गया: बिहार के गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 4 महीने पहले टोटो ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की थी. उनलोगों ने ई-रिक्शा सवार विदेशी नागरिक के साथ चाकू के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गया पुलिस की तरफ से इस लूटकांड का खुलासा किया गया है. इस कांड में संलिप्त चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

Gaya Hooch Tragedy : गया जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल टीम ने दिल्ली में दबोचा

"विदेशी नागरिक से नवंबर महीने में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टोटो में सवार अपराधियों ने इस तरह की घटना की को अंजाम दिया था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वहीं, लूटे गए 2 मोबाइल की बरामदगी की गई है.- आशीष भारती, एसएसपी, गया

एसआईटी ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार: एसएसपी आशीष ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गया पुलिस छानबीन में जुटी थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच कांड में संलिप्त अपराधियों का सुराग मिला और पुलिस ने एक बार फिर छापेमारी शुरू कर दी. इस क्रम में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बेलागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

विदेशी नागरिक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की: एसएसपी ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के कालचक्र मैदान के पास म्यांमार के नागरिक के 7 नवंबर 2022 को ई-रिक्शा में सवार हुआ था. उसे जगन्नाथ मंदिर जाते समय रास्ते में ई रिक्शा सवार अपराधियों ने म्यांमार के नागरिक को जगन्नाथ मंदिर लेकर जाने की बजाय सुजाता पुल के सुनसान स्थल की ओर लेकर चले गए. वहां लेकर जाने के बाद चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.


ई-रिक्शा भी बरामद: इस कांड में प्रयुक्त ई-रिक्शा की भी बरामदगी कर ली गई है. गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश के अनुसार एसआईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई में यह सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में बोधगया थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार, महेश कुमार, मोहन कुमार, और बेलागंज थाना क्षेत्र का अमन कुमार को शामिल किया गया है. म्यांमार के नागरिक से लूटे गए दो मोबाइल की भी बरामदगी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.