गयाः कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार के साथ-साथ आम लोग भी अपना बखूबी योगदान दे रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण गया के परैया प्रखंड के व्यवसायियों ने पेश किया है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीणों की सहमति से व्यवसायियों ने खुद 48 घंटे का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ेंः जीते जी तो नहीं हुआ इलाज, मरने के बाद पूर्व मंत्री को दी गई 21 बंदूकों की सलामी
खुद लिया बंद का फैसला
जिले के परैया में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीणों ने स्वतः दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. जिला का परैया बाजार गुरुवार एवं शुक्रवार को पूरी तरह से बंद रहेगा. बता दें कि इस बंदी में प्रशासन की कोई सहभागिता नहीं है. परैया में बढ़ते संक्रमण के खतरे को लेकर बाजार के व्यवसायियों व ग्रामीणों ने खुद बाजार बंद करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू में भी सजी थी महफिल, बार बालाओं के ठुमके से उड़ी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां
जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. परैया क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या लगभग 150 हो गई है. वहीं पीएनबी के ब्रांच मैनेजर सहित पांच लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर व्यवसाई पवन कुमार, बृजेश भदानी, मुकेश भदानी, भोला प्रसाद, कुणाल कुमार, सहित ग्रामीणों के सहयोग से इस बंद का आह्वान किया गया है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है.