ETV Bharat / state

गया: गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें गश्ती में गये एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:52 PM IST

पुलिस परगस्ती के दौरान हमला
पुलिस परगस्ती के दौरान हमला

गया: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन लागू है. साथ ही सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शुमाली मुहल्ले में गश्ती के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें शेरघाटी थाना के एसआई ददन प्रसाद और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

gaya
पुलिस पर गश्ती के दौरान हमला

गश्ती के दौरान पुलिस पर हमला
बता दें कि एसआई करीब दस बजे शहर में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि शहर के शुमाली मुहल्ले में कई दुकानें खुली थी. इसके बाद उन्होंने पूछा कि आप लोग इतनी रात में दुकान खोल कर क्या कर रहे हैं. तभी अचानक शेरघाटी निवासी पीर मोहम्मद एसआई के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें वह घायल हो गए. इनके साथ तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शेरघाटी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बाजार में एक दुकान खुली थी. उसी समय दुकान बंद करने को कहा गया. लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया. फिलहाल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही, 15 अज्ञात लोगो पर प्रथमिकी दर्ज की गई है.

गया: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन लागू है. साथ ही सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शुमाली मुहल्ले में गश्ती के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें शेरघाटी थाना के एसआई ददन प्रसाद और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

gaya
पुलिस पर गश्ती के दौरान हमला

गश्ती के दौरान पुलिस पर हमला
बता दें कि एसआई करीब दस बजे शहर में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि शहर के शुमाली मुहल्ले में कई दुकानें खुली थी. इसके बाद उन्होंने पूछा कि आप लोग इतनी रात में दुकान खोल कर क्या कर रहे हैं. तभी अचानक शेरघाटी निवासी पीर मोहम्मद एसआई के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें वह घायल हो गए. इनके साथ तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शेरघाटी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बाजार में एक दुकान खुली थी. उसी समय दुकान बंद करने को कहा गया. लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया. फिलहाल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही, 15 अज्ञात लोगो पर प्रथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.