गया: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन लागू है. साथ ही सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शुमाली मुहल्ले में गश्ती के दौरान असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें शेरघाटी थाना के एसआई ददन प्रसाद और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.
गश्ती के दौरान पुलिस पर हमला
बता दें कि एसआई करीब दस बजे शहर में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि शहर के शुमाली मुहल्ले में कई दुकानें खुली थी. इसके बाद उन्होंने पूछा कि आप लोग इतनी रात में दुकान खोल कर क्या कर रहे हैं. तभी अचानक शेरघाटी निवासी पीर मोहम्मद एसआई के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें वह घायल हो गए. इनके साथ तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शेरघाटी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बाजार में एक दुकान खुली थी. उसी समय दुकान बंद करने को कहा गया. लेकिन कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया. फिलहाल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही, 15 अज्ञात लोगो पर प्रथमिकी दर्ज की गई है.