गया: जिले में बुधवार को अनुमण्डल कार्यालय के सभागार में कराई गई चुनाव प्रक्रिया में सभी 13 वार्ड पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया. 11 बजे से शुरू हुई. अवर निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने सभी वार्ड पार्षदों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. टिकारी नगर पंचायत की वार्ड 13 की पार्षद शीला देवी ने वार्ड 6 की पार्षद गीता देवी को 5 मतों से हराकर नपं मुख्यपार्षद की कमान सम्भाली. मुख्य पार्षद निर्वाचित होने पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने नपं को बधाई दी.
टिकारी नपं की मुख्य पार्षद का चयन
मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड 6 की पार्षद गीता देवी ने प्रस्तावक के रूप में वार्ड तीन के पार्षद घनश्याम कुमार और समर्थक के रूप में वार्ड 5 के पार्षद अमित कुमार के साथ वार्ड 13 की पार्षद शीला देवी ने प्रस्तावक के रूप में वार्ड 9 के पार्षद उपेंद्र कुमार और समर्थक के रूप में वार्ड 7 की पार्षद सिंधु जैन के साथ नामांकन दाखिल किया. नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी पार्षदों ने गुप्त मतदान किया. वहीं, मतगणना में शीला देवी को 9 मत और गीता देवी को 4 मत मिले. निर्वाची अधिकारी सह अनुमण्डल अधिकारी करिश्मा ने शीला देवी को मुख्य पार्षद निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रेक्षक के रूप में विभागीय जांच के एसडीएम संतोष कुमार श्रीवास्तव, दंडाधिकारी के रूप में सीओ आनंद प्रकाश राम प्रतिनियुक्त किये गये थे. इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर टिकारी थाना के सहायक पुअनि दीनानाथ दास मौजूद रहे.
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दी बधाई
शीला देवी के निर्वाचित होने पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और अन्य भाजपा नेता ने नगर पंचायत पहुंचकर बधाई दी. पार्षदों की ओर से कृषि मंत्री का स्वागत अंगवस्त्र और माला पहना कर किया गया. डॉ. प्रेम कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आशा है कि नगर पंचायत में बेहतर कार्य शीला देवी के कार्यकाल में होगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सीधे तौर पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव कराने पर विचार कर रही है जो जल्द ही लागू होगा. इस दौरान भाजपा नेता मुकेश कुमार सिन्हा, रूपेश वर्मा, अशोक सिंह, गणेश कुमार, दीपक वर्मा, मनोज गुप्ता, संजय जैन सहित कई लोगो ने शीला देवी को बधाई दी.