गया: जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष स्व. शत्रुघ्न सिंह ( Shatrughan Singh Death Anniversary) की पुण्यतिथि गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में मनाई गई. इस दौरान समर्थकों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें : चंदा लगाकर महिलाओं ने बनाया छठ घाट, पहली बार गांव में दिया गया अर्घ्य
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी शत्रुघ्न सिंह के पोते आर्या अंचित ने कहा कि उनके दादा ने अपने जीवन काल में जनहित में कई कार्य किए थे. वे मंत्री भी रहे थे. आजादी की लड़ाई लड़ने के दौरान उन्हें काला पानी की सजा भी हुई थी. नवादा जिला की स्थापना भी उन्हीं के द्वारा की गई थी. उन्होंने कई लोगों को अपने समय में रोजगार मुहैया कराया था. जिनकी बदौलत आज कई लोगों का घर चल रहा है.
'लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्य याद रहे, इसलिए विगत 4 वर्षों से हम लोग उनकी पुण्यतिथि मनाते चले आ रहे हैं. क्योंकि अपने जीवनकाल में उन्होंने जो कार्य किया था, उसे समाज एवं लोगों को जानना जरूरी है. आज हम लोग उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. वे समाज के सभी वर्ग के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे.' :- आर्या अंचित, शत्रुघ्न सिंह के पौत्र
इसे भी पढ़ें : चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कहा- क्षेत्र में अब भी सड़क-नाली की दिक्कत, जीतते ही दूर करेंगे
बता दें कि गया जिला परिषद के पहले चेयरमैन व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शत्रुघ्न शरण सिंह की पुण्यतिथि हर मनायी जाती है. कार्यक्रम का आयोजन शत्रुघ्न शरण सिंह विचार मंच के बैनर तले किया गया. इस मौके पर समर्थकों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.