गया: बोधगया में तेरगर मोनेस्ट्री के प्रांगण में तिब्बतियों के काग्यू पंत के शीर्ष धर्मगुरु करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे का 34वां जन्मदिवस मनाया गया. इस मौके पर बौद्ध भिक्षुओं ने पारंपरिक रूप से विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही 70 पाउंड का केक काटकर सभी बौद्ध भिक्षुओं को खिलाया.
हालांकि इस दौरान 17वें करमापा बोधगया में मौजूद नहीं थे. लेकिन उनके अनुयायियों ने उनका जन्मदिवस धार्मिक तरीके से मनाया. इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं के बीच 70 पाउंड का केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया. साथ ही करमापा की लंबी उम्र के लिए विशेष पूजा की. कार्यक्रम में शामिल बौद्ध भिक्षु करमा सोनम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वे अपने शीर्ष धर्मगुरु करमापा का जन्मदिन मनाते हैं.
कई राज्यों के बौद्ध भिक्षु शामिल
उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में श्रीलंका, भूटान, तिब्बत, नेपाल, म्यानमार, बांग्लादेश सहित भारत देश के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल, त्रिपुरा सहित कई राज्यों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि करमापा के जन्मदिवस को लेकर एक हजार गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया है.