ETV Bharat / state

गया: बच्ची से दुष्कर्म और हाईवा की चोरी के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार - truck theft in Gaya

गया पुलिस (Gaya Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दो बड़ी घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. पहला 8 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप (Gaya Molestation Case) के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरा गिट्टी लदे हाईवा की चोरी के मामले चार चोरों की गिरफ्तार की गई है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

Gaya Police
Gaya Police
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 9:30 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना (Gaya Sherghati Police Station) क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के साथ बीते 8 अप्रैल को गैंगरेप की घटना हुई थी. गया पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. टेक्निकल सेल की मदद से इस घटना का खुलासा करने में पुलिस सफल रही. तीनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिट्टी लदे हाईवा की चोरी के मामले का भी खुलासा किया गया है. इन दोनों ही मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) ने प्रेस वार्ता की.

यह भी पढ़ें - मधुबनी की रेप पीड़िता के गर्भपात के लिए पटना हाई कोर्ट का निर्देश- 'गठित करें 2 सदस्यीय मेडिकल कमेटी'

विशेष टीम का एसएसपी ने किया था गठन: 8 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि शेरघाटी थाना क्षेत्र में बीते 8 अप्रैल को 8 वर्षीय बच्ची के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई थी. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में कांड संख्या अंकित की गई थी. पोक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें शेेरघाटी के डीएसपी, शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अयोध्या प्रसाद सिंह सभी शेरघाटी थाना को शामिल किया गया था.

अपराधियों की कई गई पहचान: एसएसपी ने बताया कि गहन अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को खुलासे में सफलता मिली. प्रारंभिक कार्रवाई में नीमहारा गांव से छह संदिग्धों को पकड़ा गया. इसके बाद फोटो के माध्यम से पीड़िता से उसकी पहचान कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों की पहचान की गई. तीनों अपराधियों की पहचान नीमहारा थाना शेरघाटी निवासी विनय कुमार पिता रामेश्वर मंडल, देवाकुमार पिता देवराज उर्फ बधाई मंडल और अखिलेश कुमार पिता सुरेंद्र मंडल के रूप में हुई है.

आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता की स्वीकार: बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि ताड़ी पीने के क्रम में इस तरह के कुकृत्य करने की योजना बनाई थी और नाबालिग 8 वर्षीय लड़की को दुष्कर्म का शिकार बनाया. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वही पीड़िता के कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.

गिट्टी लदे हाइवा ट्रक की चोरी कांड में गिरफ्तारी: दूसरी घटना में गया पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर हाईवा ट्रक चोरी कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. उक्त बातें गया के एसएसपी हरप्रीत कौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते दिन रात्रि में गिट्टी लदा हाइवा ट्रक को अज्ञात अपराधियों द्वारा बाराचट्टी थाना अंतर्गत से चोरी कर ली गई थी. उद्भेदन के लिए शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित, बाराचट्टी पुअनि मनोज कुमार और तकनीकी शाखा के पुलिस को शामिल किया गया.

3 लाख में ट्रक और लोड गिट्टी 15 हजार में बेचे थे चोर: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि छापामारी के क्रम में गुरारू थाना से पुरुषोत्तम कुमार, गुलशन कुमार, राजीव रंजन को पकड़ा गया. इनके निशानदेही पर इस कांड में चोरी की गई हाइवा ट्रक को जिला लातेहार, थाना बालूमाथ से चालक शमशाद अंसारी से बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की गई हाइवा ट्रक जिस पर गिट्टी लगा था, उसका जीपीएस को आमस थाना के चंडीस्थान के पास खोल कर फेंक दिया था और गिट्टी को गुरुआ थाना नहर पर मुकेश दांगी को 15 हजार रुपये में बेच दिया था. साथ ही ट्रक को झारखंड राज्य के लातेहार जिला ले जाकर मोहम्मद सोहेल से 3 लाख रुपए में बेच दिया था. इस घटना में चांद आलम, रंजन कुमार, राहुल कुमार और रविंद्र कुमार भी शामिल थे. चिन्हित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें - पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना (Gaya Sherghati Police Station) क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के साथ बीते 8 अप्रैल को गैंगरेप की घटना हुई थी. गया पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. टेक्निकल सेल की मदद से इस घटना का खुलासा करने में पुलिस सफल रही. तीनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिट्टी लदे हाईवा की चोरी के मामले का भी खुलासा किया गया है. इन दोनों ही मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर (SSP Harpreet Kaur) ने प्रेस वार्ता की.

यह भी पढ़ें - मधुबनी की रेप पीड़िता के गर्भपात के लिए पटना हाई कोर्ट का निर्देश- 'गठित करें 2 सदस्यीय मेडिकल कमेटी'

विशेष टीम का एसएसपी ने किया था गठन: 8 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि शेरघाटी थाना क्षेत्र में बीते 8 अप्रैल को 8 वर्षीय बच्ची के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई थी. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाना में कांड संख्या अंकित की गई थी. पोक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें शेेरघाटी के डीएसपी, शेरघाटी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अयोध्या प्रसाद सिंह सभी शेरघाटी थाना को शामिल किया गया था.

अपराधियों की कई गई पहचान: एसएसपी ने बताया कि गहन अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को खुलासे में सफलता मिली. प्रारंभिक कार्रवाई में नीमहारा गांव से छह संदिग्धों को पकड़ा गया. इसके बाद फोटो के माध्यम से पीड़िता से उसकी पहचान कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों की पहचान की गई. तीनों अपराधियों की पहचान नीमहारा थाना शेरघाटी निवासी विनय कुमार पिता रामेश्वर मंडल, देवाकुमार पिता देवराज उर्फ बधाई मंडल और अखिलेश कुमार पिता सुरेंद्र मंडल के रूप में हुई है.

आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता की स्वीकार: बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि ताड़ी पीने के क्रम में इस तरह के कुकृत्य करने की योजना बनाई थी और नाबालिग 8 वर्षीय लड़की को दुष्कर्म का शिकार बनाया. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वही पीड़िता के कपड़े को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.

गिट्टी लदे हाइवा ट्रक की चोरी कांड में गिरफ्तारी: दूसरी घटना में गया पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर हाईवा ट्रक चोरी कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है. उक्त बातें गया के एसएसपी हरप्रीत कौर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते दिन रात्रि में गिट्टी लदा हाइवा ट्रक को अज्ञात अपराधियों द्वारा बाराचट्टी थाना अंतर्गत से चोरी कर ली गई थी. उद्भेदन के लिए शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित, बाराचट्टी पुअनि मनोज कुमार और तकनीकी शाखा के पुलिस को शामिल किया गया.

3 लाख में ट्रक और लोड गिट्टी 15 हजार में बेचे थे चोर: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि छापामारी के क्रम में गुरारू थाना से पुरुषोत्तम कुमार, गुलशन कुमार, राजीव रंजन को पकड़ा गया. इनके निशानदेही पर इस कांड में चोरी की गई हाइवा ट्रक को जिला लातेहार, थाना बालूमाथ से चालक शमशाद अंसारी से बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की गई हाइवा ट्रक जिस पर गिट्टी लगा था, उसका जीपीएस को आमस थाना के चंडीस्थान के पास खोल कर फेंक दिया था और गिट्टी को गुरुआ थाना नहर पर मुकेश दांगी को 15 हजार रुपये में बेच दिया था. साथ ही ट्रक को झारखंड राज्य के लातेहार जिला ले जाकर मोहम्मद सोहेल से 3 लाख रुपए में बेच दिया था. इस घटना में चांद आलम, रंजन कुमार, राहुल कुमार और रविंद्र कुमार भी शामिल थे. चिन्हित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें - पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.