गया: बिहार के गया में सुरक्षाबलों को बड़ी क्षति पहुंचाने की नक्सली योजना विफल कर दी गई है. सुरक्षाबलों के चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 6-6 किलोग्राम के शक्तिशाली 5 केन बम की बरामदगी की गई है. इसके अलावे 42 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी मिले हैं. सभी केन बम को सुरक्षाबलों के बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है. केन बम डिफ्यूज करने का लाइव वीडियो भी सामने आया (Security forces defused five powerful cane bombs) है.
ये भी पढ़ें- IED Blast Live Video: गया में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, आधा दर्जन IED डिफ्यूज
डुमरिया भदवर थाना क्षेत्र में चला ऑपरेशन: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गया जिले के डुमरिया और भदवर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चला. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया. 6-6 किलोग्राम के 5 केन बम मिले हैं. वहीं 42 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जब्त किया गया है. सभी केन बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया. डिफ्यूज के दौरान होने वाले ब्लास्ट की आवाज से इलाका दहल उठा.
बम डिफ्यूज करने का लाइव वीडियो आया सामने: सभी शक्तिशाली केन बम को डिफ्यूज करने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. नक्सलियों के खिलाफ चले अभियान में एसएसबी डी कंपनी सलैया के असिस्टेंट कमांडेंट शिवराज कृष्णन, सी कंपनी डुमरिया के इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार , भदवर थानाध्यक्ष शंभू कुमार समेत सुरक्षा बलों के जवान शामिल थे.
एसएसबी कमांडेंट को मिल रही थी सूचना: एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता को कई दिनों से सूचना मिली थी, कि गया जिले के नक्सल प्रभावित पननवां टांंड़ और बाघमारा के जंगल में नक्सली सक्रिय है और सुरक्षाबलों को घात पहुंचाने की फिराक में हैं. इस तरह की सूचना के बाद एसएसबी कमांडेंट के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया, भदवर थाना की संयुक्त टीम बनाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया.
रास्ते में दिखे वायर से मिली सफलता: एसएसबी कमांडेंट एचके गुप्ता के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान रास्ते में एक वायर दिखा था, जिसको बम निरोधक दस्ते के द्वारा जांच करने पर जमीन में प्लांट किया गया केन बम मिला. उसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और सघन अभियान चलाया गया इस दौरान डेढ़ सौ मीटर के दायरे में चार और केन बम मिले. सभी काफी शक्तिशाली थे. पांचों केन को मिलाकर 30 किलो विस्फोटक होने की बात बताई गई है. वहीं 42 इलेक्ट्रिक मडेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं.
"नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पांच शक्तिशाली केन बम मिले हैं. वहीं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया है. नक्सलियों ने इसे प्लांट कर रखा था और सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की फिराक में थे. समय रहते ऑपरेशन चलाकर नक्सली मंशा विफल कर दिया गया है."- एचके गुप्ता, 29वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट