ETV Bharat / state

BPSC पास करने वाले सौरभ के घर छठ की खुशी हुई दोगुनी - भगवान भास्कर की आराधना

सौरभ की इस सफलता पर उनके परिजन समेत शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ले में उत्सव का माहौल है. इस संबंघ में सौरभ के चाचा का कहना है कि इस पावन मौके पर पूरा परिवार एक साथ मिलजुलकर भगवान भास्कर की आराधना करते हैं.

63 वीं बीपीएससी में मगध क्षेत्र में पहला स्थान
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:18 PM IST

गया: पूरे प्रदेश समेत जिले में छठ की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस महापर्व में दूसरे दिन खरना के बाद आज छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रही हैं. जिले के घुघरीटांड़ मोहल्ले में बीपीएससी परीक्षा में 14 वां स्थान लाने वाले सौरभ आलोक के घर में इस बार छठ पूजा की रौनक कुछ खास है. इस संबंध में सौरभ आलोक की मां का कहना है कि बेटे ने जिले का नाम रौशन किया है, इसलिए इस बार की छठ पूजा हमलोगों के लिए कुछ खास है.

छठ की तैयारियां करती सौरभ की मां
छठ की तैयारियां करती सौरभ की मां

'यूपीएससी पास कर डीएम बने बेटा'
63 वीं बीपीएससी में सफल होकर 14 वां स्थान लाने वाले सौरभ आलोक की मां उर्मिला अपने बेटे के इस सफलता पर कहती है कि हमलोग पूरे परिवार के साथ मिलकर विगत 40 सालों से भगवान भास्कर की अराधना करते आ रहे है. बेटे ने वर्षों की तपस्या का फल दे दिया है. ये सब भगवान सूर्य की कृपा है. अब हमलोग छठ मैया से विनती कर रहे है कि जिस तरह बेटे ने बीपीएससी में सफल होकर जिले का नाम रौशन किया, उसी तरह यूपीएससी पास कर डीएम बन पूरे प्रदेश का नाम रौशन करे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'छठ की खुशी दोगुनी हुई'
सौरभ के इस सफलता पर उनके परिजन समेत शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ले में उत्सव का माहौल छाया हुआ है. इस संबंघ में सौरभ के चाचा का कहना है कि इस पावन मौके पर पूरा परिवार एक साथ मिलजुलकर भगवान भास्कर की आराधना करते है. इस बार घर में भतीजे के सफलता के कारण छठ की खुशी दोगुनी हो गई है.

सौरभ आलोक ,  बीपीएससी के सफल अभ्यार्थी
सौरभ आलोक , बीपीएससी के सफल अभ्यार्थी

सहरसा में सीडीपीओ पोस्ट पर हैं कार्यरत
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने परिजनों को देते हुए सौरभ ने बताया कि इस माहापावन पर्व के मौके पर घर के सभी परिवार एक साथ एकत्रित होते हैं.यह पल उत्साह और खुशी का होता है. मैं भी छठ पर्व में शामिल होने आया हूं. वर्तमान समय में मैं सहरसा जिले में सीडीपीओ पोस्ट पर कार्यरत हूं. अब अगला लक्ष्य यूपीएससी पास कर अपने परिवार के सपने को पूरा करना है.

गया: पूरे प्रदेश समेत जिले में छठ की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के इस महापर्व में दूसरे दिन खरना के बाद आज छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी कर रही हैं. जिले के घुघरीटांड़ मोहल्ले में बीपीएससी परीक्षा में 14 वां स्थान लाने वाले सौरभ आलोक के घर में इस बार छठ पूजा की रौनक कुछ खास है. इस संबंध में सौरभ आलोक की मां का कहना है कि बेटे ने जिले का नाम रौशन किया है, इसलिए इस बार की छठ पूजा हमलोगों के लिए कुछ खास है.

छठ की तैयारियां करती सौरभ की मां
छठ की तैयारियां करती सौरभ की मां

'यूपीएससी पास कर डीएम बने बेटा'
63 वीं बीपीएससी में सफल होकर 14 वां स्थान लाने वाले सौरभ आलोक की मां उर्मिला अपने बेटे के इस सफलता पर कहती है कि हमलोग पूरे परिवार के साथ मिलकर विगत 40 सालों से भगवान भास्कर की अराधना करते आ रहे है. बेटे ने वर्षों की तपस्या का फल दे दिया है. ये सब भगवान सूर्य की कृपा है. अब हमलोग छठ मैया से विनती कर रहे है कि जिस तरह बेटे ने बीपीएससी में सफल होकर जिले का नाम रौशन किया, उसी तरह यूपीएससी पास कर डीएम बन पूरे प्रदेश का नाम रौशन करे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'छठ की खुशी दोगुनी हुई'
सौरभ के इस सफलता पर उनके परिजन समेत शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ले में उत्सव का माहौल छाया हुआ है. इस संबंघ में सौरभ के चाचा का कहना है कि इस पावन मौके पर पूरा परिवार एक साथ मिलजुलकर भगवान भास्कर की आराधना करते है. इस बार घर में भतीजे के सफलता के कारण छठ की खुशी दोगुनी हो गई है.

सौरभ आलोक ,  बीपीएससी के सफल अभ्यार्थी
सौरभ आलोक , बीपीएससी के सफल अभ्यार्थी

सहरसा में सीडीपीओ पोस्ट पर हैं कार्यरत
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने परिजनों को देते हुए सौरभ ने बताया कि इस माहापावन पर्व के मौके पर घर के सभी परिवार एक साथ एकत्रित होते हैं.यह पल उत्साह और खुशी का होता है. मैं भी छठ पर्व में शामिल होने आया हूं. वर्तमान समय में मैं सहरसा जिले में सीडीपीओ पोस्ट पर कार्यरत हूं. अब अगला लक्ष्य यूपीएससी पास कर अपने परिवार के सपने को पूरा करना है.

Intro:63 वी बीपीएससी परीक्षा में 14 वां स्थान लाने वाला सौरभ आलोक के घर इस बार परिवार के लोग अपने बच्चे के इस सफलता पर परिवार के सभी लोग मिलकर छठ पर्व मना रहे हैं। सभी छठी मइया से विनती कर रहे हैं सौरभ ने जैसे बीपीएससी में 14 वा रैंक लाकर घर का नाम रौशन किया है उसी तरह यूपीएससी पास कर डीएम बने।


Body:सीडीपीओ के पोस्ट पर सहरसा में कार्यरत सौरभ आलोक इस वर्ष छठ पर्व मनाने गया शहर के घुघरीटांड़ मुहल्ला स्थित अपने घर आये हैं। इनके घर पर 40 वर्षो से छठ पर्व हो रहा है लेकिन इस वर्ष का छठ पर्व सौरभ के घर वाले खास उत्साह से मना रहे हैं । उत्साह इतना है अपने भतीजा के सफलता पर सौरभ की घर उनके बुआ भी छठ करने यहां आयी है।

सौरभ की माँ उर्मिला ने बताया छठ तो हर वर्ष घर मे होता हैं इस वर्ष खास है बेटा ने सफलता पाया है। छठी मइया का आशीर्वाद है आज मेरा बेटा 14 वा स्थान प्राप्त किया है। सौरभ अब एसडीओ बन गया हैं छठी मइया से विनती हैं अब मेरा बेटा डीएम बन जाये।

बीपीएससी 14 वां रैंक लानेवाले सौरभ आलोक ने बताया घर मे सभी लोग के साथ देखकर अच्छा लग रहा है। छठ पर्व में ही एक साथ पूरा परिवार एकत्रित होते हैं। ये पल उत्साह और खुशी का होता है। मैं भी छठ पर्व में शामिल होने आया हूँ । मेरी सफलता से इस छठ पर्व परिवार के सभी लोग में खुशी है। सबकी चाहत है मै डीएम बनू।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.