ETV Bharat / state

गया में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का दिख रहा सकारात्मक पहल: डिप्टी मेयर - bihar latest news

गया नगर निगम की ओर से विगत एक पखवारे से चलाए जा रहे 'नगर सरकार,आपके द्वार' कार्यक्रम का सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआत में देखा गया कि सड़कों पर लोग बिना मास्क के ही नजर आते थे. लेकिन अब शत प्रतिशत लोग सड़कों पर मास्क पहनकर नजर आते हैं.

गया में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का दिख रहा सकारात्मक पहल: डिप्टी मेयर
गया में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का दिख रहा सकारात्मक पहल: डिप्टी मेयर
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:03 PM IST

गया: जिले में विगत एक पखवारे से नगर निगम की ओर से 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सभी वार्डों में लगातार किया जा रहा है. इसके तहत वार्ड के सभी मोहल्ले के घरों, गलियों और सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक घर मास्क और साबुन का वितरण भी किया जा रहा है. वहीं, अब इसका सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है.

शुक्रवार को नगर निगम के द्वारा शहर के वार्ड संख्या 38 और 39 में सैनिटाइज कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान संकीर्ण गलियों, मोहल्लो और घरों को निगम के अधिकारी और कर्मचारी सैनिटाइज करते नजर आए. इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे सैनिटाइज कार्यक्रम का सकारात्मक पहल अब देखने को मिल रहा है, उन्होंने बताया कि जब हम लोगों ने इस अभियान की शुरुआत की थी, तो सड़कों पर लोग बिना मास्क के ही नजर आते थे. लेकिन अब शत प्रतिशत लोग सड़कों पर मास्क पहने नजर आते हैं.

साफ-सफाई कर जीत सकते हैं कोरोना से जंग
वहीं, वार्ड संख्या 38 के पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में एवं अन्य सभी वार्डों में नगर निगम की ओर से व्यापक तौर पर सैनिटाइज कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, मेयर, डिप्टी मेयर धन्यवाद के पात्र हैं. इतना ही नहीं मास्क व साबुन वितरण से भी लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. क्योंकि लोग अब स्वयं मास्क भी खरीद रहे हैं और उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इसी तरह साफ-सफाई कर हमलोग कोरोना से जंग जीत सकते हैं. इस अभियान में जो लोग भी लगे हैं, वे धन्यवाद के पात्र हैं.

गया: जिले में विगत एक पखवारे से नगर निगम की ओर से 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सभी वार्डों में लगातार किया जा रहा है. इसके तहत वार्ड के सभी मोहल्ले के घरों, गलियों और सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक घर मास्क और साबुन का वितरण भी किया जा रहा है. वहीं, अब इसका सकारात्मक पहल देखने को मिल रहा है.

शुक्रवार को नगर निगम के द्वारा शहर के वार्ड संख्या 38 और 39 में सैनिटाइज कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान संकीर्ण गलियों, मोहल्लो और घरों को निगम के अधिकारी और कर्मचारी सैनिटाइज करते नजर आए. इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे सैनिटाइज कार्यक्रम का सकारात्मक पहल अब देखने को मिल रहा है, उन्होंने बताया कि जब हम लोगों ने इस अभियान की शुरुआत की थी, तो सड़कों पर लोग बिना मास्क के ही नजर आते थे. लेकिन अब शत प्रतिशत लोग सड़कों पर मास्क पहने नजर आते हैं.

साफ-सफाई कर जीत सकते हैं कोरोना से जंग
वहीं, वार्ड संख्या 38 के पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में एवं अन्य सभी वार्डों में नगर निगम की ओर से व्यापक तौर पर सैनिटाइज कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, मेयर, डिप्टी मेयर धन्यवाद के पात्र हैं. इतना ही नहीं मास्क व साबुन वितरण से भी लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. क्योंकि लोग अब स्वयं मास्क भी खरीद रहे हैं और उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इसी तरह साफ-सफाई कर हमलोग कोरोना से जंग जीत सकते हैं. इस अभियान में जो लोग भी लगे हैं, वे धन्यवाद के पात्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.