ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, प्रधानमंत्री गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं'- संतोष सुमन

Bihar Vidhan Sabha Winter Session में गुरवार नौ नवंबर को आरक्षण संशोधन बिल-2023 पर जीतन राम मांझी ने कुछ सवाल किये जिस पर मुख्यमंत्री भड़क गये. जीतन राम मांझी को तू-तड़ाक कर दिया. वहीं तेलांगना की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीतन राम मांझी के साथ खड़े होने की बात कही. जीतन राम मांझी के पुत्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम के प्रति आभार जताया और नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया.

संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री
संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 3:27 PM IST

संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री.

गयाः मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हमारे पिता जीतन राम मांझी की आवाज को दबाने का कार्य किया गया, उससे नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है. संतोष कुमार सुमन ने आज 13 नवंबर सोमवार को शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.

"नीतीश कुमार ने यह बता दिया कि गरीबों और दलितों को आवाज उठाने का कोई हक नहीं है, जबकि यह अधिकार हमें संविधान से मिला है. भरे सदन में हमारे पिता की बेइज्जती की गई. अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें बोलने से रोक दिया गया. इससे हमलोग काफी दुखी हैं."- संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री व जीतन राम मांझी के पुत्र

प्रधानमंत्री साथ खड़े हैंः बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं. नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की सभा में हमारे पिता जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को कोट करते हुए यह कहा कि वे हमलोगों के साथ खड़े हैं.

नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जतायाः संतोष सुमन ने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों दलितों व वंचितों के नेता हैं. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. संतोष मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. जिस देश का मुखिया गरीबों और दलितों के साथ खड़ा हो, उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सारे कार्यकर्ता उन्हें दिल से आभार देते हैं.

पढ़ेंः Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

पढ़ेंः 'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

पढ़ेंः 'नीतीश कुमार प्रेशर टैक्टिस से लेते हैं काम, तभी अल्पमत में रहते हुए भी बने हैं मुख्यमंत्री': गया में बोले मांझी

पढ़ेंः 'संवैधानिक पद पर बने रहने के लायक नहीं नीतीश कुमार,' जीतनराम मांझी को तू-तड़ाक बोलने के लिए CM पर भड़के सुशील मोदी

संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री.

गयाः मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हमारे पिता जीतन राम मांझी की आवाज को दबाने का कार्य किया गया, उससे नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है. संतोष कुमार सुमन ने आज 13 नवंबर सोमवार को शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.

"नीतीश कुमार ने यह बता दिया कि गरीबों और दलितों को आवाज उठाने का कोई हक नहीं है, जबकि यह अधिकार हमें संविधान से मिला है. भरे सदन में हमारे पिता की बेइज्जती की गई. अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें बोलने से रोक दिया गया. इससे हमलोग काफी दुखी हैं."- संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री व जीतन राम मांझी के पुत्र

प्रधानमंत्री साथ खड़े हैंः बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों व दलितों के साथ खड़े हैं. नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की सभा में हमारे पिता जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान को कोट करते हुए यह कहा कि वे हमलोगों के साथ खड़े हैं.

नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जतायाः संतोष सुमन ने कहा कि यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों दलितों व वंचितों के नेता हैं. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. संतोष मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. जिस देश का मुखिया गरीबों और दलितों के साथ खड़ा हो, उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सारे कार्यकर्ता उन्हें दिल से आभार देते हैं.

पढ़ेंः Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

पढ़ेंः 'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

पढ़ेंः 'नीतीश कुमार प्रेशर टैक्टिस से लेते हैं काम, तभी अल्पमत में रहते हुए भी बने हैं मुख्यमंत्री': गया में बोले मांझी

पढ़ेंः 'संवैधानिक पद पर बने रहने के लायक नहीं नीतीश कुमार,' जीतनराम मांझी को तू-तड़ाक बोलने के लिए CM पर भड़के सुशील मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.