गया: बिहार के गया में अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti in Gaya) के मौके पर सफाई कर्मियों को बड़ा सम्मान दिया गया. सफाई कर्मियों के पांव पखारे गए. वहीं उन्हें तिलक भी लगाया गया. गया नगर निगम के वार्ड 4 की महिला पार्षद अनुपमा देवी के द्वारा यह बड़ी पहल की गई. सफाई कर्मियों के पांव धोए गए और उन्हें तिलक भी लगाकर सम्मान दिया गया. वार्ड पार्षद का कहना है कि हमारे बीच इस तरह का आदर भाव सफाई कर्मियों के प्रति होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Dr Br Ambedkar Jayanti: बीजेपी कार्यालय में याद किए गए बाबा साहेब, सुशील मोदी बोले-'कांग्रेस ने कभी नहीं दिया सम्मान'
वार्ड 4 के लोको कॉलोनी में सफाई कर्मियों को दिया गया सम्मान: अंबेडकर जयंती के अवसर पर गया नगर निगम अंतर्गत वार्ड 4 के लोको कॉलोनी पंच मोहानी में वार्ड पार्षद अनुपमा कुमारी के द्वारा सफाई कर्मियों को बड़ा सम्मान दिया गया. वार्ड पार्षद ने सफाई कर्मियों को बुलाकर उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाया गया और फिर उनके पांव धोए और इसके बाद उन्हें तिलक भी लगाया. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल ही मौजूद थे.
पहल की हो रही है बड़ी सराहना: वार्ड नंबर 4 के पार्षद अनुपमा कुमारी के द्वारा किए गए इस तरह की पहल की बड़ी सराहना हो रही है. वहीं, इस तरह का सम्मान पाकर महादलित तबके के सफाई कर्मी भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने पार्षद का इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया. वहीं, इस तरह के सामान की बड़ी सराहना हो रही है. अंबेडकर जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों को इस तरह का सम्मान दिया गया. इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि डॉ दिलीप कुमार मंडल, वार्ड जमादार अर्जुन प्रसाद, सतीश पासवान, लालू यादव, मनीष चौधरी आदि मौजूद थे. फिलहाल वार्ड पार्षद के इस तरह की पहल की काफी सराहना हो रही है.
"आज अंबेडकर जयंती है और इस तरह के मौके पर महादलित और अंतिम पायदान के इस तरह के लोगों के साथ आदर भाव होना चाहिए. मैने उनका चरण धोकर और तिलक लगाकर पूरा किया है. महादलित सफाई कर्मी इस तरह के सम्मान के हकदार हैं."- अनुपमा कुमारी, पार्षद