ETV Bharat / state

गयाः लॉकडाउन में कानून का उल्लंघन कर बालू माफिया कर रहे हैं बालू का उठाव - गुरुआ थाना

गया में लॉक डाउन का फायदा उठाकर बालू उठाव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. गुरुआ में मोरहर नदी से बालू खनन के खिलाफ शेरघाटी डीएसपी ने 17 ट्रैक्टर को जब्त भी किया है.

gaya
मगध खनन विभाग
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:53 PM IST

गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर कुटिया गांव के निकट मोरहर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव और ढुलाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने गंभीरता से लिया. विधायक ने इसकी जानकारी शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार को दिया. इसके बाद शेरघाटी डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 17 ट्रैक्टरों को पकड़कर गुरुआ थाना को सौंप दिया है.

दूसरी तरफ जिले के टिकारी प्रखण्ड के अलीपुर थाना क्षेत्र के बालू स्टॉक पॉइंट के बदले सोलह धाम नदी घाट से बालू उठाव किया जा रहा है. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खनन विभाग को वायरल वीडियो भेजा है. हालांकि, इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हो पाया है.

बालू उठाव के लिए स्थानीय थाना जिम्मेदार
वहीं, इमामगंज थाना क्षेत्र के नेहुटा पहाड़ी स्थित मोरहर नदी में अवैध रूप से रात्रि 12 बजे के बाद मिट्टी, बालू की कटाई और ढुलाई माफिया कर रहे हैं. मगध खनन विभाग के उपनिदेशक घनश्याम झा ने बताया कि लॉक डाउन में प्राइमरी काम सोशल डिस्टेंस रखना है. ऐसे में एक साथ अधिकारी और फोर्स के साथ बैठकर जाना ही कानून का उल्लंघन है. वहीं, डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि सिर्फ स्टॉक प्वॉइंट से बालू की ढुलाई होगी. अगर नदी से बालू उठाव हो रहा है तो इसके लिए स्थानीय थाना जिम्मेदार है.

gaya
खनन विभाग के उपनिदेशक घनश्याम झा का कार्यालय

जिले में बंद है बालू का उठाव
बता दे कि जिला में हर दिन नदियों से बालू का अवैध उठाव का वीडियो वायरल हो रहा है. जबकि जिला प्रशासन ने 21 अप्रैल से बालू उठाव का काम बंद करवा दिया है. सिर्फ बालू स्टॉक पॉइंट से ही बालू का उठाव सरकारी कार्यो के लिए होगा. बावजूद इसके जिला में बालू माफिया बालू का उठाव कर रहे हैं.

गया: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर कुटिया गांव के निकट मोरहर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव और ढुलाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने गंभीरता से लिया. विधायक ने इसकी जानकारी शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार को दिया. इसके बाद शेरघाटी डीएसपी ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे 17 ट्रैक्टरों को पकड़कर गुरुआ थाना को सौंप दिया है.

दूसरी तरफ जिले के टिकारी प्रखण्ड के अलीपुर थाना क्षेत्र के बालू स्टॉक पॉइंट के बदले सोलह धाम नदी घाट से बालू उठाव किया जा रहा है. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खनन विभाग को वायरल वीडियो भेजा है. हालांकि, इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हो पाया है.

बालू उठाव के लिए स्थानीय थाना जिम्मेदार
वहीं, इमामगंज थाना क्षेत्र के नेहुटा पहाड़ी स्थित मोरहर नदी में अवैध रूप से रात्रि 12 बजे के बाद मिट्टी, बालू की कटाई और ढुलाई माफिया कर रहे हैं. मगध खनन विभाग के उपनिदेशक घनश्याम झा ने बताया कि लॉक डाउन में प्राइमरी काम सोशल डिस्टेंस रखना है. ऐसे में एक साथ अधिकारी और फोर्स के साथ बैठकर जाना ही कानून का उल्लंघन है. वहीं, डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि सिर्फ स्टॉक प्वॉइंट से बालू की ढुलाई होगी. अगर नदी से बालू उठाव हो रहा है तो इसके लिए स्थानीय थाना जिम्मेदार है.

gaya
खनन विभाग के उपनिदेशक घनश्याम झा का कार्यालय

जिले में बंद है बालू का उठाव
बता दे कि जिला में हर दिन नदियों से बालू का अवैध उठाव का वीडियो वायरल हो रहा है. जबकि जिला प्रशासन ने 21 अप्रैल से बालू उठाव का काम बंद करवा दिया है. सिर्फ बालू स्टॉक पॉइंट से ही बालू का उठाव सरकारी कार्यो के लिए होगा. बावजूद इसके जिला में बालू माफिया बालू का उठाव कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.