ETV Bharat / state

गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल - ETV Bharat News

गया में बालू माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में गया जिले के कोठी के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल (SHO injured in sand mafia attack in Gaya ) हो गए हैं. इसके बाद अतिरिक्त बलों को बुलाकर बालू माफियाओं को खदेड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर..

गया में बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला
गया में बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:06 PM IST

गया में बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला

गयाः बिहार के गया में बालू माफियाओं के हमले में कोठी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी (Sand mafia attacked police in Gaya) चोटिल हो गए. इसके बाद माफिया बालू लदे ट्रैक्टर को भी छुड़ा ले गए. यह घटना इमामगंंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इस क्रम में बालू के अवैध खनन में जुटे असामाजिक तत्वों को रोकने पर पुलिस का विरोध करने का दुस्साहस दिखाया. बालू माफियाओं ने कोठी थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

ट्रैक्टर छुड़ा ले गए बालू माफियाः दरअसल, कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर ने अपने दल बल के साथ बालू के अवैध खनन को लेकर अभियान चलाते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. किंतु ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद बालू माफियाओं ने हमला कर अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए. इस दौरान बालू माफिया और उसके समर्थकों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से हमला भी किया गया. इसमें थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है.

लगातार दुस्साहस दिखा रहे हैं बालू माफियाः इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष उमा शंकर ने बताया कि वह गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान कोठी थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा था, जिसे पुलिस जब्त कर थाना ला रही थी. कोठी थाना के पीछे ट्रैक्टर लाया ही गया था, कि तभी कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ा कर दिया गया और जबरदस्ती अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए. इस दौरान हमलोग पर लाठी-डंडा, पत्थर और लोहे के रड से हमला कर दिया. हमले में वे और सिपाही पंकज कुमार को चोटें आई है. इसके बाद पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

वीडियो फुटेज के आधार पर हो रही है कार्रवाई: इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष गश्ती पर थे. तभी अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घेर कर हाथापाई, हंगामा व पथराव करते हुये जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए हैं. पुलिस बल कम होने के कारण समझदारी से काम किया गया और बाद में अतिरिक्त बलों को बुलाया गया. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर बालू माफियाओं के कई ठिकानों पर छापामारी भी की गई है.

"कोठी थानाध्यक्ष गश्ती पर थे. तभी अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घेर कर हाथापाई, हंगामा व पथराव करते हुये जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी"-मनोज राम, एसडीपीओ इमामगंज

गया में बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला

गयाः बिहार के गया में बालू माफियाओं के हमले में कोठी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी (Sand mafia attacked police in Gaya) चोटिल हो गए. इसके बाद माफिया बालू लदे ट्रैक्टर को भी छुड़ा ले गए. यह घटना इमामगंंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इस क्रम में बालू के अवैध खनन में जुटे असामाजिक तत्वों को रोकने पर पुलिस का विरोध करने का दुस्साहस दिखाया. बालू माफियाओं ने कोठी थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः गया में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, आत्मरक्षा में पुलिस ने की फायरिंग

ट्रैक्टर छुड़ा ले गए बालू माफियाः दरअसल, कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर ने अपने दल बल के साथ बालू के अवैध खनन को लेकर अभियान चलाते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया था. किंतु ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद बालू माफियाओं ने हमला कर अवैध बालू लदे जब्त ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए. इस दौरान बालू माफिया और उसके समर्थकों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से हमला भी किया गया. इसमें थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है.

लगातार दुस्साहस दिखा रहे हैं बालू माफियाः इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष उमा शंकर ने बताया कि वह गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान कोठी थाना क्षेत्र के गढ़ मोहल्ला से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा था, जिसे पुलिस जब्त कर थाना ला रही थी. कोठी थाना के पीछे ट्रैक्टर लाया ही गया था, कि तभी कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर के आगे बाइक खड़ा कर दिया गया और जबरदस्ती अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए. इस दौरान हमलोग पर लाठी-डंडा, पत्थर और लोहे के रड से हमला कर दिया. हमले में वे और सिपाही पंकज कुमार को चोटें आई है. इसके बाद पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

वीडियो फुटेज के आधार पर हो रही है कार्रवाई: इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष गश्ती पर थे. तभी अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घेर कर हाथापाई, हंगामा व पथराव करते हुये जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए हैं. पुलिस बल कम होने के कारण समझदारी से काम किया गया और बाद में अतिरिक्त बलों को बुलाया गया. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर बालू माफियाओं के कई ठिकानों पर छापामारी भी की गई है.

"कोठी थानाध्यक्ष गश्ती पर थे. तभी अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घेर कर हाथापाई, हंगामा व पथराव करते हुये जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए हैं. वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी"-मनोज राम, एसडीपीओ इमामगंज

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.