गया: पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए एक पुलिया को बाढ़ ने बहा डाला. बाढ़ बारिश की पानी से आया था. गत वर्ष सगाही से डोभी को जोड़ने के लिए लगभग 16 किलोमीटर लंबी सड़क पर जमुना नदी पर बेला एवं गरीब चक गांव के बीच ह्युम पाइप से पुलिया बनाया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में वर्षा का पानी आता देख दोनों ओर के ग्रामीण दोनों ओर ही खड़े रह गए. देखते ही देखते नदी में आई तेज धारा ने पुलिया को बहा दिया.
यह भी पढ़ें- Yaas Effect: दीयारा की लाइफ लाइन ठप, सड़क धंसने से बंद हुआ पीपा पुल
लंबी दूरी तय कर रहे हैं लोग
ग्रामीण कृष्णा पासवान, गुड्डू चौधरी, विशाल कुमार रूद्र कुमार आदि बताते हैं कि गत वर्ष पथ निर्माण विभाग के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण किया गया था. उक्त सड़क मार्ग सगाही बेला होते हुए गरीबचक से करमौनी के पास डोभी मार्ग में जुड़ता है. डोभी पहुंचने का यह सुगम रास्ता था. परंतु पुलिया ध्वस्त हो जाने के कारण अब लंबी दूरी तय करते हुए ग्रामीण मोहनपुर बहेरी गांव से हो कर डोभी पहुंच रहे हैं.
16 फीट चौड़ी पुल निर्माण है प्रस्तावित
बताते चलें कि उक्त पथ में बेला गरीब चक के बीच जमुना नदी पर 16 फीट चौड़ी पुल निर्माण प्रस्तावित है. शेरघाटी के पूर्व विधायक और राज्य के पूर्व पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि उक्त पथ में प्रस्तावित जमुना नदी पुल के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के अभियंता से बात की गई है. उन्हें गतिरोध दूर करते हुए पुल निर्माण अति शीघ्र कराने को कहा गया है.
दोनों छोर पर बसे गांव का आवागमन बाधित
उल्लेखनीय हो कि बेला गरीब चक के बीच बने ह्युम पाइप पुलिया के माध्यम से लगभग दोनों ओर के एक दर्जन गांव के ग्रामीणों का संपर्क सीधा डोभी से हो रहा था. लेकिन 2 दिनों लगातार हुई बारिश से जमुना नदी में तेज धार के साथ आई बाढ़ ने पुलिया को बहा डाला. जिसके कारण दोनों छोर पर बसे गांव के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है.
यह भी पढ़ें- सारणः यूपी-बिहार को जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का एप्रोच पथ ध्वस्त
यह भी पढ़ें- Yaas Effect in Bhojpur: गंगा में बहा पीपा पुल, खवासपुर-बड़हरा से संपर्क टूटा