गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात आरपीएफ ने एक यात्री की जान बचाई. अगर पल भर की भी देर होती तो एक यात्री की जान जा सकती थी. बताया जा रहा कि स्टेशन पर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस क्रम में उसका हाथ फिसल गया और वह चलती ट्रेन में घसीटने लगा. जहां वह गैप में गिरने ही वाला था. लेकिन इसी बीच आरपीएफ जवान ने उसे देखा और दौड़कर मौके पर पहुंच गया. उसने चलती ट्रेन से युवक को खींचकर उसकी जान बचाई. कहा जा रहा था कि अगर थोड़ी भी देर होती तो यात्री की मौत हो सकती थी.
इसे भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आते-आते बची महिला, RPF के जवान ने बचाई जान
गया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने यात्री की जान बचायी : वहीं, आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस खुल गई थी. इसी दौरान एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा. आरपीएफ जवान द्वारा यात्री को रुकने के लिए भी कहा गया. लेकिन वह बात को अनसुना कर चढ़ने लगा. ऐसे में अचानक उसका हाथ फिसला और वह चलती गाड़ी का हैंडल पकड़कर घसीटाने लगा. यह देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाई और यात्री को खींचकर उसकी जान बचाई.
गया रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के वक्त प्लेटफॉम पर कई लोग मौजूद दिखे. सभी लोग घटना देख हैरान रह गए. वहीं, यात्री को बचाने के बाद सभी ने आरपीएफ जवान की जमकर तारीफ की. साथ ही यात्री को सावधान रहने को कहा.
गुजरात के छायापुर जाना था: मिली जानारी के अनसार, यात्री का नाम मंटू कुमार है. उसके पिता लक्ष्मण महतो नवादा जिला के हिसुआ थाना अंतर्गत शांति नगर में रहते है. उनके साथ पत्नी सोनी कुमारी और तीन बच्चे भी रहते हैं. गुरुवार रात पूरा परिवार किसी काम से गुजरात के छायापुर जा रहा था.