ETV Bharat / state

Pitru Paksha Mela 2023 : पितृ पक्ष मेला को लेकर तय किए गए रूट, 28 सितंबर से हो जाएंगे लागू, एक क्लिक में देखें रूट चार्ट - ईटीवी भारत बिहार

गया पितृ पक्ष मेला को लेकर रूट तय किए गए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने पूरी बात रखी है. साथ ही कहा है कि उचित स्थानों पर ही पार्किंग की जाएगी. आगे पढ़ें क्या है पूरा रूट...

gaya
gaya
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 11:01 PM IST

गया : 28 सितंबर से बिहार के गया में पितृपक्ष मेला 2023 शुरू होने जा रहा है. पितृपक्ष मेले में लाखों तीर्थयात्री गया जी पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था चुनौती के रूप में होती है. इसके बीच जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के रूट तय किए गए हैं, जो कि 28 सितंबर से लागू हो जाएगा. पितृपक्ष यात्रियों के लिए निशुल्क ई रिक्शा का भी परिचालन किया जाएगा. 11 स्थानों पर बड़े-छोटे वाहनों का पड़ाव स्थल तय किया गया है.

ये भी पढ़ें - Pitru Paksha Mela 2023 : पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम शुरू, DM ने किया उद्घाटन

गया में पितृ पक्ष मेला का रूट तय : मेला क्षेत्र में ट्रैफिक रूट जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए हैं. विष्णुपद मुख्य मेला क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था रहेगी. बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क, शमशान घाट, मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेंपो, निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बाईपास की तरफ से छोटे वाहन मंगला गौरी मोड, गोदावरी पथ होते हुए समीर तकिया आएंगे. उक्त सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों का पड़ाव नहीं रहेगा.

मेला क्षेत्र में ट्रैफिक रूट इस प्रकार होंगे : बोधगया से गया आने के लिए रिवर साइड से घूंघरी टांड़, मंगला गौरी, गोदावरी, समीर तकिया होकर जाया जाएगा. छोटे वाहनों के लिए वन वे मार्ग होगा. छोटे वाहनों के लिए वन वे मार्ग रहेगा. दिग्घी तालाब के दक्षिण पूर्व भाग स्थित कोरीबारी से नादरागंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग, चांद चौरा पूर्वी, चांद चौरा पश्चिम के उत्तरी रोड राजेंद्र आश्रम, टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट, दिग्घी तालाब से पश्चिम टिल्हा रोड तक वन वे रहेगा.

जीबी रोड में पीर मंसूर से पिलग्रिम अस्पताल मोड तक सिर्फ उत्तर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा. मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा टावर चौक रमना रोड पीरमंसूर तक का मार्ग केवल उत्तर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा. काशीनाथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नागमतिया मोड़ से मुड़कर रेलवे अस्पताल मोड रेलवे गुमटी नंबर एक जीआरपी होते हुए सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे. बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराज पुरी रोड होकर जाएंगे. समीर तकिया से मंगला गौरी की और सीधे वाहन नहीं जाएंगे.

समीर तकिया से बोधगया की ओर जाने का मार्ग : समीर तकिया से बोधगया की ओर जाने का मार्ग तय किया गया है. समीर तकिया चौक चांद चौराहा पश्चिमी चौक नारायण चुआं मोड़ बंगाली आश्रम नारायणी पुल होकर घुंघरी टांड़, रिवरसाइड बाईपास होकर बोधगया जाएंगे. घुंघरीटांंड़ से पांच नंबर होकर बोधगया जा सकेंगे. घुंघरी टांड़ से मंगला गौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तकिया की ओर छोटे वहां जा सकेंगे. नारायण चूआं मोड़ से मंगला गौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नारायण चूआं से उत्तर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

''वाहनों की पार्किंग के स्थान तय किए गए हैं. सिकरिया मोड़, गया कॉलेज खेल परिसर और प्रेतशिला की पहाड़तल्ली के समीप स्थित किसान कॉलेज के मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन पड़ाव होंगे. साथ ही केंदुई सूर्य मंदिर परिसर में बड़े वाहन, आईटीआई पॉलिटेक्निक मैदान में बड़े और छोटे वाहन, रेलवे स्टेशन परिसर में छोटे वाहन, पंचायती अखाड़ा रेल अंडरपास के सटे पूर्व में छोटे वाहन, भूसंडा मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन, सीता कुंड के पास सड़क किनारे एवं पंचदेव महाधाम के पास छोटे वाहन, रामशिला मोड़ के पास छोटे वाहन की पार्किंग हो सकेगी. 11 स्थान पर पार्किंग तय की गई है.''- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

गया : 28 सितंबर से बिहार के गया में पितृपक्ष मेला 2023 शुरू होने जा रहा है. पितृपक्ष मेले में लाखों तीर्थयात्री गया जी पहुंचते हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था चुनौती के रूप में होती है. इसके बीच जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के रूट तय किए गए हैं, जो कि 28 सितंबर से लागू हो जाएगा. पितृपक्ष यात्रियों के लिए निशुल्क ई रिक्शा का भी परिचालन किया जाएगा. 11 स्थानों पर बड़े-छोटे वाहनों का पड़ाव स्थल तय किया गया है.

ये भी पढ़ें - Pitru Paksha Mela 2023 : पितृपक्ष मेला को लेकर कंट्रोल रूम शुरू, DM ने किया उद्घाटन

गया में पितृ पक्ष मेला का रूट तय : मेला क्षेत्र में ट्रैफिक रूट जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए हैं. विष्णुपद मुख्य मेला क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था रहेगी. बंगाली आश्रम के आगे तुलसी पार्क, शमशान घाट, मंदिर की ओर ऑटो रिक्शा, टेंपो, निजी यात्री बस का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बाईपास की तरफ से छोटे वाहन मंगला गौरी मोड, गोदावरी पथ होते हुए समीर तकिया आएंगे. उक्त सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों का पड़ाव नहीं रहेगा.

मेला क्षेत्र में ट्रैफिक रूट इस प्रकार होंगे : बोधगया से गया आने के लिए रिवर साइड से घूंघरी टांड़, मंगला गौरी, गोदावरी, समीर तकिया होकर जाया जाएगा. छोटे वाहनों के लिए वन वे मार्ग होगा. छोटे वाहनों के लिए वन वे मार्ग रहेगा. दिग्घी तालाब के दक्षिण पूर्व भाग स्थित कोरीबारी से नादरागंज होते हुए पूर्वी मोड़ से टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग, चांद चौरा पूर्वी, चांद चौरा पश्चिम के उत्तरी रोड राजेंद्र आश्रम, टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट, दिग्घी तालाब से पश्चिम टिल्हा रोड तक वन वे रहेगा.

जीबी रोड में पीर मंसूर से पिलग्रिम अस्पताल मोड तक सिर्फ उत्तर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा. मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा टावर चौक रमना रोड पीरमंसूर तक का मार्ग केवल उत्तर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा. काशीनाथ मोड़ से स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नागमतिया मोड़ से मुड़कर रेलवे अस्पताल मोड रेलवे गुमटी नंबर एक जीआरपी होते हुए सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे. बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा. रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराज पुरी रोड होकर जाएंगे. समीर तकिया से मंगला गौरी की और सीधे वाहन नहीं जाएंगे.

समीर तकिया से बोधगया की ओर जाने का मार्ग : समीर तकिया से बोधगया की ओर जाने का मार्ग तय किया गया है. समीर तकिया चौक चांद चौराहा पश्चिमी चौक नारायण चुआं मोड़ बंगाली आश्रम नारायणी पुल होकर घुंघरी टांड़, रिवरसाइड बाईपास होकर बोधगया जाएंगे. घुंघरीटांंड़ से पांच नंबर होकर बोधगया जा सकेंगे. घुंघरी टांड़ से मंगला गौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तकिया की ओर छोटे वहां जा सकेंगे. नारायण चूआं मोड़ से मंगला गौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नारायण चूआं से उत्तर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

''वाहनों की पार्किंग के स्थान तय किए गए हैं. सिकरिया मोड़, गया कॉलेज खेल परिसर और प्रेतशिला की पहाड़तल्ली के समीप स्थित किसान कॉलेज के मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन पड़ाव होंगे. साथ ही केंदुई सूर्य मंदिर परिसर में बड़े वाहन, आईटीआई पॉलिटेक्निक मैदान में बड़े और छोटे वाहन, रेलवे स्टेशन परिसर में छोटे वाहन, पंचायती अखाड़ा रेल अंडरपास के सटे पूर्व में छोटे वाहन, भूसंडा मैदान में बड़े एवं छोटे वाहन, सीता कुंड के पास सड़क किनारे एवं पंचदेव महाधाम के पास छोटे वाहन, रामशिला मोड़ के पास छोटे वाहन की पार्किंग हो सकेगी. 11 स्थान पर पार्किंग तय की गई है.''- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.