गया: बिहार में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. धार्मिक नगरी गया (Religious city Gaya) भी इससे अछूती नहीं है. बारिश के चलते नगर निगम (municipal Corporation) के वार्ड नंबर एक की डेल्हा-खरखुरा रोड की सालों पहले पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गयी थी. स्थानीय लोगों के काफी दबाव और शिकायत के बाद बड़ी मुश्किल से पाइप डाली गयी, लेकिन सड़क को ठीक नहीं किया गया. जिससे सड़क पर कीचड़ और गढ्ढा होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, नगर निगम की तरफ से सड़क को ठीक कराने के बजाय सड़क को खराब करने का दोष बुडको पर मढ़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गया में बाढ़ के पानी ने किया बुरा हाल, जान जोखिम में डालकर जनाजा को पहुंचाया गया कब्रिस्तान
बता दें कि गया नगर निगम वार्ड नंबर एक कि तीन किलोमीटर की सड़क पिछले एक साल से कीचड़ और गड्डे में तब्दील है. बुडको ने जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के नाम पर लगभग एक साल पहले सड़क की खुदाई की थी. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई हालांकि किसी तरह पाइप लाइन बिछा दी गयी. मरम्मत न होने से तीन किमी लंबी सड़क पर कीचड़ और गड्ढे ही गड्ढे हैं. इस पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस सड़क पर निकल रहे हैं.
इस संबंध में स्थानीय विनोद कुमार ने बताया कि समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है. एक साल पूर्व इस सड़क पर सरपट गाड़ियां चलती थीं. लेकिन जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को तोड़ दिया गया और सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी. आम लोग से लेकर मरीज तक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना बड़ी चुनौती है. यहां रिक्शा और ऑटो तक नहीं आता है. एम्बुलेंस वाले तो गाड़ी फंसने के डर से मना कर दते हैं.
ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी
स्थानीय पिंटू राज बताते हैं कि यह सड़क गया-पटना मुख्य मार्ग को जोड़ती है. इसकी लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है. एक साल पूर्व डेल्हा-खरखुरा सड़क मार्ग को बुडको ने जलापूर्ति के नाम पर खोदकर छोड़ दिया था. काफी दबाव देने के बाद पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हुआ है. लेकिन सड़क की हालात इस तरह से है कि लोग सड़क पर पैदल भी नहीं चल पाते. आये दिन लोग गिरकर जख्मी होते हैं.
गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि बुडको ने जलापूर्ति के नाम पर डेल्हा-खरखुरा और गया-बोधगया रोड बर्बाद कर दिया है. नगर निगम की तरफ से बुडको के खिलाफ सभी बैठकों में मामला उठाया जाता है. लेकिन बुडको पर लोगों की परेशानी और गया नगर निगम की फटकार का कोई असर नहीं होता. बुडको ने 2 सालों में एक बूंद तक पानी नहीं पहुंचाया. नगर निगम के द्वारा पूर्व से बनायी गयी जलापूर्ति पाइपलाइन और सिस्टम को भी तोड़ दिया है. जिससे कई मोहल्ले में पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है. बुडको के एक भी बड़े अधिकारी गया में नहीं बैठते, जिसके कारण ये समस्या बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत
गौरतलब है कि वार्ड नंबर एक की 30 हजार के करीब और वार्ड नंबर तीन की 20 हजार की आबादी प्रत्यक्ष रूप से डेल्हा-खरखुरा मार्ग से जुड़ी है. सड़क की बदहाल स्थिति होने से छोटे दुकान से लेकर कुटीर उद्योग में शामिल लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. नगर निगम सड़क की बदहाली को लेकर बुडको हमेशा फटकार लगाती है. लेकिन बुडको सड़क निर्माण की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है. बुडको का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बरसात की वजह से समस्या आ रही है.