गया : बिहार के गया में नेशनल हाईवे पर हादसे बढ़े हैं. गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक छात्रा समेत दो की मौत हो गई. चंद घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर यह घटनाएं घटी. वैसे तकरीबन प्रतिदिन इस तरह के हादसे में जाने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident : कंटेनर और ऑटो की टक्कर में छात्रा की मौत, 4 लोग घायल
गया में सड़क हादसा, दो की मौत : बाराचट्टी में नेशनल हाईवे 2 पर सोमवार को चंद घंटे के अंतराल में दो घटनाएं हुई, जिसमें एक छात्र समेत दो की मौत हो गई. सुबह में बाराचट्टी थाना अंतर्गत काहूदाग लाइन होटल के समीप ऑटो में कंटेनर ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार छात्रा की मौत हो गई थी. वहीं, चार गंभीर हुए हैं. वहीं इसके चंद देर बाद ही बाराचट्टी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर तेतरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई.
डॉक्टर के यहां जा रहा था युवक : जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी थाना के तेतरिया खुर्द नहर पर का रहने वाला अखिलेश मांझी 20 वर्ष घर से बाइक से निकला था और एक रिश्तेदार के साथ इलाज कराने के लिए शोभ बाजार को जा रहा था. इसी क्रम में तेतरिया नेशनल हाईवे 2 के समीप बालू लोड ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, जिससे बाइक की ड्राइविंग कर रहे अखिलेश मांझी की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि बालू लोड ट्रैक्टर रॉन्ग साइड में जा रहा था. घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची है.
''इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ''एक बालू लोड ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- रुपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी