गया: महान क्रांतिकारी शहीद जगदेव प्रसाद की 99वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद जगदेव प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क के समीप कृषि कानून की प्रतियों को भी जलाया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई जयंती
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि आज अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई है. साथ ही कृषि बिल की प्रतियों को भी हम लोगों ने जलाया है. उन्होंने कहा कि आज से बिहार के सभी जिलों की पंचायतों में 28 फरवरी तक कृषि कानून से होने वाले नुकसान के बारे में चौपाल लगाकर लोगों को बताया जाएगा, ताकि लोग कृषि बिल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी ले सकें और सतर्क हो जाएं.
यह भी पढ़े: ललित नारायण मिश्र के 99वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, LNMU में आयोजित हुआ समारोह
90 प्रतिशत पर 10 प्रतिशत का नहीं चलेगा शासन
वहीं, रालोसपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने नारा दिया था कि 100 में से 90 भाग शोषित है और वह 90 भाग हमारा है. 90 भाग पर 10 प्रतिशत का शासन नहीं चलेगा. इन्हीं नारों को बुलंद करते हुए हम लोग आज उनकी जयंती मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि कानून एक साजिश के तहत लाया गया है. इस कानून के आने से किसान गुलाम बन जाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति बदतर से बदतर हो जाएगी.