ETV Bharat / state

गया में रालोसपा नेताओं ने क्वॉरेंटाइन सेंटर और प्रवासियों के मुद्दे पर दिया सांकेतिक धरना

रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आज पूरे बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था और रोजगार के लिए गया में पार्टी नेताओं ने धरना देते हुए सरकार के समक्ष कई मांगे रखी.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:04 PM IST

गया: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के विसार तालाब रोड स्थित पार्टी कार्यालय के समीप बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा का कहना है कि धरना का मुख्य उदेश्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था को खत्म करने से लेकर प्रवासियों को रोजगार देना है.

gaya
सांकेतिक धरना देते रालोसपा नेता

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे बिहार में बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया है. इस मौके पर गया जिलाध्यक्ष बंटी कुशवाहा ने कहा कि जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम है. वहीं, ट्रेन, बस या फिर पैदल आने वाले मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. रालोसपा ने नीतीश सरकार को कई अहम सुझाव देते हुए अपनी मांगे रखी है. अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो रालोसपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

प्रवासी मजदूर को सुविधाएं दे राज्य सरकार
प्रदेश रालोसपा महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि मजदूरों के हित के लिए रालोसपा कार्यकर्ता लॉक डाउन में सड़क पर आकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं. मजदूरों के हित के लिए जो कुछ भी रालोसपा करेगी. उन्होंने कहा कि मजदूर तपती धूप और भीषण गर्मी में पैदल चलकर अपने घर वापस लौटने को मजबूर है. रालोसपा नेता ने आरोप लगाया कि दूसरी तरफ विदेशों में रहने वाले लोगों को सरकार एयरलिफ्ट करा रही है. जबकि देश का निर्माता, मजदूर सड़कों पर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मजदूरों को 2 सौ दिन रोजगार मुहैया कराए.

गया: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के विसार तालाब रोड स्थित पार्टी कार्यालय के समीप बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा का कहना है कि धरना का मुख्य उदेश्य क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था को खत्म करने से लेकर प्रवासियों को रोजगार देना है.

gaya
सांकेतिक धरना देते रालोसपा नेता

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे बिहार में बुधवार को एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया है. इस मौके पर गया जिलाध्यक्ष बंटी कुशवाहा ने कहा कि जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अव्यवस्था का आलम है. वहीं, ट्रेन, बस या फिर पैदल आने वाले मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. रालोसपा ने नीतीश सरकार को कई अहम सुझाव देते हुए अपनी मांगे रखी है. अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो रालोसपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

प्रवासी मजदूर को सुविधाएं दे राज्य सरकार
प्रदेश रालोसपा महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि मजदूरों के हित के लिए रालोसपा कार्यकर्ता लॉक डाउन में सड़क पर आकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं. मजदूरों के हित के लिए जो कुछ भी रालोसपा करेगी. उन्होंने कहा कि मजदूर तपती धूप और भीषण गर्मी में पैदल चलकर अपने घर वापस लौटने को मजबूर है. रालोसपा नेता ने आरोप लगाया कि दूसरी तरफ विदेशों में रहने वाले लोगों को सरकार एयरलिफ्ट करा रही है. जबकि देश का निर्माता, मजदूर सड़कों पर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मजदूरों को 2 सौ दिन रोजगार मुहैया कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.