गया: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ गया रालोसपा ने सिविल कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे देश में सामाजिक नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनके खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने चुनाव की फोटो को प्रयोग में लाकर तीन दिसम्बर को ट्वीट किया जिसमें उन्हें आजाद कश्मीर बताया गया है.
'कंगना की इस तरह की टिप्पणी करके उपेंद्र कुशवाहा के मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का काम किया है जो काफी शर्मनाक है. कंगना रनौत के ट्वीट से आहत होकर आज जिला कोर्ट गया में कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है'- विनय कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रालोसपा
![रालोसपा ने कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-02-rlsp-against-bollywood-actress-kanga-pkg-7204414_17122020185853_1712f_02932_983.jpg)
'कंगना रनौत पर विनय कुशवाहा द्वारा परिवाद दायर किया गया है. जिसमे धारा 501 ए, 502 ए और 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दायर किया गया है'- कुमार शंभू प्रसाद, वकील
![गया सिविल कोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-02-rlsp-against-bollywood-actress-kanga-pkg-7204414_17122020185853_1712f_02932_197.jpg)