गया(टिकारी): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार थम गया है. दूसरे चरण का प्रचार जारी है. इस क्रम में टिकारी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जीडीएफ समर्थित बसपा के उम्मीदवार शिववचन यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा किया. कुशवाहा ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मत डालने की अपील की.
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जब गरीबों की सरकार बनेगी तो सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई होगी. अच्छे अस्पताल और उसमें डॉक्टर होंगे. सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होगी. कुशवाहा ने कहा कि आपलोगों की बदौलत 15 साल बड़े और 15 साल मंझले भाई में बिहार में राज्य किया. फिर भी गरीबों के लिए पढ़ाई, इलाज, सिंचाई, नौकरी, रोजगार किसी क्षेत्र में मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है.
डिप्टी सीएम को लेकर कुशवाहा का बयान
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम वोट लेने के साथ सत्ता में भागीदार भी बनायेंगे. जितनी जिसकी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के हिसाब से डिप्टी सीएम बनाएंगे. स्वर्ण गरीब को उसका हक देंगे. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश के नाम पर बीजेपी वोट बटोरेगी और सरकार बनाएगी. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने मंझले भाई को मिट्टी में मिलाने का प्रबंध कर दिया है. अपना संबोधन वोट किसी को बनाने के लिए नहीं वल्कि अपने बाल-बच्चों का भविष्य बनाने और खुशहाल बिहार का निर्माण के लिए दें.