गया: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से रेलवे स्टेशन के समीप सैकड़ों की संख्या में रह रहे महिला-पुरुष मजदूरों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करते हुए असहाय, लाचार और बेरोजगार हो चुके मजदूरों को कार्यकर्ताओं ने राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई.
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को किया सम्मानित
इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अनदेखी के कारण लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. वैसे मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें कहीं से भी राशन नहीं मिला है. वैसे मजदूरों को चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही उन्हें गमछा भी दिया गया है. ताकि गमछा से मुंह को ढक कर कोरोना के संक्रमण से बचाव कर सकें. उन्होंने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर चार दिनों तक भिक्षाटन करने के बाद राशन सामग्री खरीदी गई और मजदूरों के बीच वितरण किया गया हैं.
मजदूरों को मुहैया कराई गई राशन सामग्री
वहीं, युवा रालोसपा के राष्ट्रीय सचिव रणधीर केसरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन आज सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मजदूरों के बीच राशन सामग्री वितरीत किया गया है. उन्होंने कहा कि आज वैसे कई मजदूर है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें कहीं से भी राशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मजदूरों को चिन्हित कर जिनके पास किसी भी तरह का अन्य कार्ड हो उसकी जांच कर उन्हें राशन मुहैया कराया जाये. हम लोगों ने जब मजदूरों के बीच राशन सामग्री वितरण करना शुरू किया तो देखते ही देखते सैकड़ों लोग राशन लेने के लिए चले आये. इससे पता चलता है कि लोगों के समक्ष खाने-पीने की कितनी ज्यादा समस्या है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे के बीच 1 मीटर की दूरी व गोला बनाकर राशन सामग्री का वितरण किया गया है.