गया: सांसद रह चुके स्वर्गीय राजेश कुमार के बेटे और बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद की हत्या होने की आशंका जताई है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मेरे पिता की हत्या 2005 में कर दी गई थी, जिसके बाद अब कुछ लोगों द्वारा मेरी हत्या किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने हत्या किए जाने के मामले को लेकर साक्ष्य न्यायालय में सुपुर्द किये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण सादे ढंग से मनायी गयी भगवान बुद्ध की 2565 वीं जयंती
'थानेदार तक नहीं सुनते बात'
''मैं विधायक हूं, फिर भी हमारे क्षेत्र के थानेदार मेरी बात नहीं सुनते हैं. इस बात के एक नहीं कई प्रमाण मेरे पास है. जिसका खुलासा न्यायालय में किया जाएगा. विधायक ने कहा कि मैं कहां जाऊं न थानेदार सुनता है न सरकार.''- कुमार सर्वजीत, बोधगया विधायक
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव : 400 दिनों से ऑटोलॉकडाउन में बौद्ध भिक्षु, नहीं फैला संक्रमण
विधायक ने न्यायालय पर ही भरोसा जताया है. इसके अलावा उन्होंने कई साक्ष्य होने की भी बात की. ईटीवी भारत ने जब वीडियो की पड़ताल की तो वीडियो कुछ दिन पुराना होने की बात सामने आई. इस संबंध में बोधगया विधायक से जानकारी ली गई तो, उन्होंने जान का खतरा या धमकी मिलने की बात नहीं की.