ETV Bharat / state

'धान रोप हअ भईया धान रोप ह ई तो नीतीश के पोखरवा में धान रोप न'

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मगही के पारंपरिक गीत गाकर सड़क पर धान रोपनी कर अपना विरोध जताया. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी और बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया लेकर अब तक सड़क नहीं बन पाया.

gaya
gaya

गयाः जिले के डुमरिया प्रखण्ड के डुमरिया-रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे-69 के मुख्य मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में गुरुवार को नंदई में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपनी कर विरोध जताया. स्टेट हाइवे 69 पर स्थित पुल के दोनों किनारे में गड्ढा बन गया जिसे अब तक नहीं भरा गया है. इसकी वजह से सड़क कीचड़मय हो गया और लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है.

डुमरिया प्रखण्ड के नंदई गांव के पास स्टेट हाइवे की सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से सड़क पार करते है. ऐसे में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कीचड़मय सड़क पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में धान रोपणी किया. आरजेडी नेता नौशाद खान ने कहा कि स्टेट हाइवे 69 में निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू किया गया लेकिन अब तक एक भी पुल-पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है. स्टेट हाइवे के बदहाली को लेकर जिलाधिकारी और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी.

देखें रिपोर्ट

गीत गाकर जताया विरोध

आरजेडी नेता ने कहा कि मजबूरन आज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में तब्दील हुए सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताया. आरजेडी कार्यकर्ता ने मगध क्षेत्र में धान रोपणी के समय गाए जाने वाले पारंपरिक गीत का प्रयोग कर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए धान रोपणी किया. 'धान रोप हअ भईया धान रोप ह ई तो नीतीश के पोखरवा में धान रोप न, धान रोप हो बहनी धान रोप न ई तो मोदी के पोखरवा में धान रोप न. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख आरजेडी नेता स्थानीय मुद्दे पर सरकार को घरने में जुटे हैं.

गयाः जिले के डुमरिया प्रखण्ड के डुमरिया-रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे-69 के मुख्य मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में गुरुवार को नंदई में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपनी कर विरोध जताया. स्टेट हाइवे 69 पर स्थित पुल के दोनों किनारे में गड्ढा बन गया जिसे अब तक नहीं भरा गया है. इसकी वजह से सड़क कीचड़मय हो गया और लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है.

डुमरिया प्रखण्ड के नंदई गांव के पास स्टेट हाइवे की सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से सड़क पार करते है. ऐसे में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कीचड़मय सड़क पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में धान रोपणी किया. आरजेडी नेता नौशाद खान ने कहा कि स्टेट हाइवे 69 में निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू किया गया लेकिन अब तक एक भी पुल-पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है. स्टेट हाइवे के बदहाली को लेकर जिलाधिकारी और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी.

देखें रिपोर्ट

गीत गाकर जताया विरोध

आरजेडी नेता ने कहा कि मजबूरन आज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में तब्दील हुए सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताया. आरजेडी कार्यकर्ता ने मगध क्षेत्र में धान रोपणी के समय गाए जाने वाले पारंपरिक गीत का प्रयोग कर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए धान रोपणी किया. 'धान रोप हअ भईया धान रोप ह ई तो नीतीश के पोखरवा में धान रोप न, धान रोप हो बहनी धान रोप न ई तो मोदी के पोखरवा में धान रोप न. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख आरजेडी नेता स्थानीय मुद्दे पर सरकार को घरने में जुटे हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.