ETV Bharat / state

ये क्या RJD नेता ने ही खोल दी पोल, भरी सभा में बोले- 'लालू जी से रोज फोन पर होती है बात' - lalu prasad yadav

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल के नेता और कार्यकर्ता और विधायक जनता तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में कमलेश शर्मा ने टिकारी में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए यह बयान दिया.

gaya
gaya
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 1:06 PM IST

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के विवादों वाले बयान सामने आ रहे हैं. युवा जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष और आरजेडी नेता कमलेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. वीडियो में कमलेश शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू यादव से उनकी रोज फोन पर बात होती है.

चुनाव को लेकर चर्चा
दरअसल, कुछ दिनों पहले टिकारी में आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता कमलेश शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव से उनकी रोज फोन पर बात होती है. साथ ही वे लोग आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करते हैं.

वायरल वीडियो

'लालू का बस लिया था नाम'
वीडियो के बारे में आरजेडी नेता कमलेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए उन्होंने लालू यादव का नाम लिया था. नेता ने कहा कि उन्होंने लालू यादव का नाम लिया था. उनसे बात होने को लेकर कुछ नहीं कहा था.

थामा आरजेडी का दामन
कमलेश शर्मा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद जेडीयू से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने आरजेडी का दामन थाम लिया और टिकारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के विवादों वाले बयान सामने आ रहे हैं. युवा जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष और आरजेडी नेता कमलेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. वीडियो में कमलेश शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू यादव से उनकी रोज फोन पर बात होती है.

चुनाव को लेकर चर्चा
दरअसल, कुछ दिनों पहले टिकारी में आयोजित एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता कमलेश शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव से उनकी रोज फोन पर बात होती है. साथ ही वे लोग आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करते हैं.

वायरल वीडियो

'लालू का बस लिया था नाम'
वीडियो के बारे में आरजेडी नेता कमलेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए उन्होंने लालू यादव का नाम लिया था. नेता ने कहा कि उन्होंने लालू यादव का नाम लिया था. उनसे बात होने को लेकर कुछ नहीं कहा था.

थामा आरजेडी का दामन
कमलेश शर्मा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद जेडीयू से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने आरजेडी का दामन थाम लिया और टिकारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.