गया : बिहार के गया में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना मंगलवार को समाप्त हो गई और परिणामों की घोषणा (Gaya municipal election result declared ) कर दी गई. मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराई गई. गया नगर निकाय चुनाव में (Municipal elections in Gaya ) बोधगया नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से ऋतुराज ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद ने कहा कि जीत का श्रेय आम जनता एवं अपने समर्थकों को दिया.
ये भी पढ़ें : गया में लाॅटरी से तय हुई प्रत्याशी की जीत, मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न
जीत का श्रेय आम जनता को दिया : नगर निकाय चुनाव के मतों की गिनती का कार्य शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में हो रहा है. जैसे-जैसे परिणाम आ रहे हैं, वैसे-वैसे विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो रही है. बोधगया नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से ऋतुराज की वार्ड सदस्य पद से जीत हुई है.विजयी प्रत्याशी ऋतुराज ने कहा कि जीत का श्रेय आम जनता एवं अपने समर्थकों को देते हैं. जिनकी वजह से हमारी जीत हुई है.
विकास में आयेगी तेजी: जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि 398 मतों से हमारी जीत हुई है. हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में विकास करना होगी. क्षेत्र में नली-गली, पेयजल से लेकर जितने भी कार्य हमसे होगा उसे करेंगे. साथ ही जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
"जीत का श्रेय आम जनता एवं अपने समर्थकों को देते हैं. जिनकी वजह से हमारी जीत हुई है. 398 मतों से हमारी जीत हुई है. हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में विकास करना होगी. क्षेत्र में नली-गली, पेयजल से लेकर जितने भी कार्य हमसे होगा उसे करेंगे. साथ ही जनता की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे."-ऋतुराज, विजयी प्रत्याशी