गया: बिहार के गया में जमीन के मामले को लंबित रखने और लापरवाही बरतने के आरोप में सीओ समेत चार पर डीएम की गाज गिरी है. इस क्रम में एक राजस्व कर्मचारी (dm suspended Revenue employee in gaya) को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सीओ समेत तीन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभागीय कार्रवाई के बाद आधा दर्जन और पदाधिकारियों पर निलंबन की तलवार लटकी है. जिसके खिलाफ 7 दिनों के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रोहतास SP ने थानाध्यक्ष सहित पांच SI को निलंबित किया, जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्व विभाग की मासिक बैठक में अनियमितता आई थी सामने : गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की आयोजित मासिक बैठक में अंचलाधिकारी एवं कुछ अंचलों में कार्यरत राजस्व कर्मचारी के कार्यो में लापरवाही बरतने का मामला देखा गया था. विभिन्न अंचलों में किए जा रहे कार्यों की जांच के दौरान टिकारी अंचलाधिकारी आनंद प्रकाश राम, राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार सिंह तथा राजस्व कर्मचारी हरदेव कुमार द्वारा कार्यों को सही ढंग से नहीं निष्पादन करने के साथ-साथ काफी अधिक संख्या में आवेदनों को अपने स्तर पर लंबित पाया गया. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी द्वारा किए गए जांच के दौरान प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा आरोपों की पुष्टि के बाद अंचलाधिकारी टिकारी तथा टिकारी अंचल के 2 राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई किया है.
एडीएम ने सौंपी थी जिला पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट : अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा किये गए जांच एवं गया के डीएम के निर्देश के आलोक में भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी के द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर आमस अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी मोहम्मद अली खान पर कार्रवाई की गई. राजस्व कर्मचारी मोहम्मद अली खान पर अवैध जमाबंदी कायम करने एवं अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगा है. जिसके कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
आधा दर्जन और पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज : जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि जिले के और भी अंचलों की जांच करवाई जा रही है. अगले 5 से 6 दिनों में और भी दोषी कर्मियों को चिन्हित करके उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी राजस्व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दिया है कि अपने अंचलों में जमीन संंबंधित विभिन्न प्रकार के लंबित आवेदनों को जांच करते हुए त्वरित गति से निष्पादन करें.
ये भी पढ़ें- फरार IPS आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली