ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने 35 करोड़ की लागत से बाजार समिति के पुनर्गठन की ली जानकारी

मंत्री ने गया, जहानाबाद और औरंगाबाद की बाजार समितियों के जीर्णोद्धार के काम को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया, क्योंकि इससे जिले के किसानों व व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बेचने और खरीदने में बहुत सुविधा होगी.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 17, 2020, 10:49 PM IST

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पुल निर्माण निगम के वरिष्ठ परियोजना अभियंता श्रीकांत शर्मा से गया, औरंगाबाद व जहानाबाद में बाजार समितियों के पुर्नगठन के लिये किये जा रहे संरचना कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों को देखा. जानकारी लेने के बाद मंत्री ने बताया कि राज्य में 54 बाजार समिति प्रांगण हैं, जो 2005-06 से बंद हैं.

मंत्री ने बताया कि बाजार समितियों में कृषि व संबद्ध क्षेत्र के उत्पादों का थोक व्यापार के लिये 20 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक का स्थान उपलब्ध रहता है. लेकिन पर्याप्त देखरेख के अभाव में इन बाजार समिति प्रांगणों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने पहले चरण में 22 बाजार समितियों के पुर्नगठन का कार्य शुरु कर दिया है. मगध प्रमंडल के तीन जिलों गया, औरंगाबाद व जहानाबाद में स्थित बाजार समितियों का पुर्नगठन किया जायेगा. गया में चन्दौती स्थित बाजार समिति का क्षेत्रफल 25 एकड़, औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित बाजार समिति का प्रांगण 24 एकड़ और जहानाबाद के बाजार समिति का प्रांगण 15 एकड़ का है.

gaya
बैठक करते कृषि मंत्री

काम जल्द पूरा करने के निर्देश
मंत्री ने कहा कि पहले चरण में बाजार समितियों की सुरक्षा के लिये बाउण्ड्री वॉल का निर्माण, सड़क व ड्रेनेज का निर्माण कराया जा रहा है. सैनिटाइजेशन के लिये शौचालयों की मरम्मती व आगन्तुकों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. पहले चरण के कार्यो के लिये गया बाजार समिति के पुर्नगठन पर 11 करोड़ 39 लाख, औरंगाबाद बाजार समिति पर 12 करोड़ 22 लाख व जहानाबाद बाजार समिति पर 10 करोड़ 82 लाख की लागत से कार्य कराये जाने की स्वीकृति दी गई है. मंत्री ने कहा कि पहले चरण का कार्य पूरा होने के साथ ही अगले चरण में अनाज, फल, सब्जी, मछली व डेयरी के उत्पाद बेचने के लिये मल्टीस्टोरी शेड व गोदाम निर्माण, आक्षन शेड, लाईटिंग, लोडिंग-अनलोडिंग शेड, वर्कस शेड कैन्टीन के साथ, सोलर छत का निर्माण, भार तौलने का ब्रिज, गार्ड रुम, रिटेल दुकानों का निर्माण आदि कार्यों को कराकर अत्याधुनिक रुप दिया जायेगा.

किसानों को होगा लाभ
मंत्री ने सभी कार्यों को निर्धारित मापदंड व गुणवत्ता के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गया, जहानाबाद और औरंगाबाद की बाजार समितियों के जीर्णोद्धार के काम को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया, क्योंकि इससे जिले के किसानों व व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बेचने और खरीदने में बहुत सुविधा होगी.

कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद
रविवार की बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक कौशलेन्द्र प्रताप व डा॰ अनूप कुमार केडिया, माननीय मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी, ई॰ नरेन्द्र लोहानी, पुल निर्माण निगम के लेखापाल अभय कुमार व जन प्रतिनिधि पप्पू चन्द्रवंशी, आयुष सिंह, कंचन सिन्हा, राजेष चौधरी, राजनन्दन गांधी, रुपेष कुमार वर्मा, अमोध सिंह, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार और संतोष ठाकुर उपस्थित थे.

गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पुल निर्माण निगम के वरिष्ठ परियोजना अभियंता श्रीकांत शर्मा से गया, औरंगाबाद व जहानाबाद में बाजार समितियों के पुर्नगठन के लिये किये जा रहे संरचना कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पावर प्वाइंट के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों को देखा. जानकारी लेने के बाद मंत्री ने बताया कि राज्य में 54 बाजार समिति प्रांगण हैं, जो 2005-06 से बंद हैं.

मंत्री ने बताया कि बाजार समितियों में कृषि व संबद्ध क्षेत्र के उत्पादों का थोक व्यापार के लिये 20 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक का स्थान उपलब्ध रहता है. लेकिन पर्याप्त देखरेख के अभाव में इन बाजार समिति प्रांगणों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने पहले चरण में 22 बाजार समितियों के पुर्नगठन का कार्य शुरु कर दिया है. मगध प्रमंडल के तीन जिलों गया, औरंगाबाद व जहानाबाद में स्थित बाजार समितियों का पुर्नगठन किया जायेगा. गया में चन्दौती स्थित बाजार समिति का क्षेत्रफल 25 एकड़, औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित बाजार समिति का प्रांगण 24 एकड़ और जहानाबाद के बाजार समिति का प्रांगण 15 एकड़ का है.

gaya
बैठक करते कृषि मंत्री

काम जल्द पूरा करने के निर्देश
मंत्री ने कहा कि पहले चरण में बाजार समितियों की सुरक्षा के लिये बाउण्ड्री वॉल का निर्माण, सड़क व ड्रेनेज का निर्माण कराया जा रहा है. सैनिटाइजेशन के लिये शौचालयों की मरम्मती व आगन्तुकों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. पहले चरण के कार्यो के लिये गया बाजार समिति के पुर्नगठन पर 11 करोड़ 39 लाख, औरंगाबाद बाजार समिति पर 12 करोड़ 22 लाख व जहानाबाद बाजार समिति पर 10 करोड़ 82 लाख की लागत से कार्य कराये जाने की स्वीकृति दी गई है. मंत्री ने कहा कि पहले चरण का कार्य पूरा होने के साथ ही अगले चरण में अनाज, फल, सब्जी, मछली व डेयरी के उत्पाद बेचने के लिये मल्टीस्टोरी शेड व गोदाम निर्माण, आक्षन शेड, लाईटिंग, लोडिंग-अनलोडिंग शेड, वर्कस शेड कैन्टीन के साथ, सोलर छत का निर्माण, भार तौलने का ब्रिज, गार्ड रुम, रिटेल दुकानों का निर्माण आदि कार्यों को कराकर अत्याधुनिक रुप दिया जायेगा.

किसानों को होगा लाभ
मंत्री ने सभी कार्यों को निर्धारित मापदंड व गुणवत्ता के अनुसार पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गया, जहानाबाद और औरंगाबाद की बाजार समितियों के जीर्णोद्धार के काम को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया, क्योंकि इससे जिले के किसानों व व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बेचने और खरीदने में बहुत सुविधा होगी.

कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद
रविवार की बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक कौशलेन्द्र प्रताप व डा॰ अनूप कुमार केडिया, माननीय मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी, ई॰ नरेन्द्र लोहानी, पुल निर्माण निगम के लेखापाल अभय कुमार व जन प्रतिनिधि पप्पू चन्द्रवंशी, आयुष सिंह, कंचन सिन्हा, राजेष चौधरी, राजनन्दन गांधी, रुपेष कुमार वर्मा, अमोध सिंह, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार और संतोष ठाकुर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.