गया : बिहार का गया जिला लू की चपेट में (Heat Wave In Gaya) है. विगत 3 दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हो रहा है. इस बीच मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ियों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में वृद्धि रुक सकती है.
ये भी पढ़ें - ANMMCH में इस बार बने 100 बेड का हिट स्ट्रोक वार्ड, 2019 में गया में हीट वेव ने मचाया था कहर
''एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उतरी पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान और पंजाब पर बना है. इन दो प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव के तहत उत्तर भारत के पहाड़ियों पर बारिश और गरज के छीटे पड़ने का पूर्वानुमान है. बारिश के मामले में मैदानी इलाकों पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं डालेगा, लेकिन यह तापमान में वृद्धि को रोक सकता है.''- शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक
2 दिनों के बाद शाम या रात में आंधी और तेज हवाएं चलेंगी : मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि उक्त मौसम प्रणाली के पूर्व की ओर बढ़ने से अगले 2 दिनों के बाद शाम या रात के समय आंधी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, 22 अप्रैल से अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आएगी. बताया कि गया का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच फिलहाल रह रहा है.
सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान : बिहार का गया जिला लू की चपेट में है. विगत 3 दिनों से अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हो रहा है. इस तरह के तापमान का श्रेय उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवाओं के साथ शुष्क, तेज धूप और लगातार शुष्क मौसम को दिया जा सकता है.