गया: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया. उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी. चिराग के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी रामविलास पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि देश ने एक अच्छा नेता खो दिया है. देश के विकास में अहम योगदान राम विलास पासवान का भी है. वो सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं, उनके परिवार और समर्थकों को इस दुःख सहन करने का शक्ति प्रदान करें.
5 दशक से भी ज्यादा वक्त से राजनीति में सक्रिय
इसके अलावा डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान एक अच्छे नेता के रूप में जाने जाते थे. उनका निधन बिहार के लिए बड़ी क्षति है. बता दें कि 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. रामविलास पासवान पिछले पांच दशक से भी ज्यादा वक्त से राजनीतिक में सक्रिय थे और देश के सबसे बड़े दलित नेताओं में उनकी पहचान होती थी.