गया: कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुये रेलवे ने पहल की है. गया जंक्शन स्थित 38 रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. एक कोच में आठ मरीज रहेंगे और एक बैरक में सिर्फ एक मरीज को रखा जाएगा.
कोरोना वायरस के कारण बन रहे आपात स्थिति से निपटने के लिए रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. गया जंक्शन के वाशिंग पिट में खड़े इन 38 कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में रेल कर्मचारी जुटे हैं. आठ बैरक में आठ मरीज और एक डॉक्टर का बैरक होगा. सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आलम ने इस बारे में जानकारी दी.
एक बोगी में 8 मरीज
मोहम्मद आलम ने बताया कि हर रोज चार बोगियों को तैयार किया जा रहा है. आइसोलेशन वार्ड में तब्दील 16 बोगियों को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भेजा जाएगा. इन वार्ड में सभी खिड़कियों पर जाली लगाई जा रही है. एक कोच में तीन शौचालय और एक बाथरूम बनाया गया है. कोच में डस्टबिन के साथ ही चिकित्सक उपकरण रखने के लिए भी इंतजाम किये गये हैं.
रेलवे की पहल
वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के तहत रेलवे की तरफ से यात्री कोचों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित कर उसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जनरल कोच और स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया जा रहा है.