ETV Bharat / state

Bihar Legislative Assembly Election: जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार सिंह ने किया नामांकन

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:52 PM IST

Bihar Politics विधान परिषद चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गया स्नातक और शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के लिए बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. आगे पढ़ें पूरी खबर..

punit singh Etv Bharat
punit singh Etv Bharat

गया : बिहार के गया में कमिश्नरी कार्यालय में सोमवार को गया स्नातक और शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार सिंह ने भी नामांकन दाखिल (Punit Singh Nomination) किया. महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में वे चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election: 'जीत का ओवर कॉन्फिडेंस है..' BJP प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह सिक्सर लगाने को तैयार

'भारत सरकार लाए स्नातक रोजगार गारंटी योजना' : कमिश्नरी कार्यालय में नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि राजद और महागठबंधन की ओर से 02 गया स्नातक निर्वाचन विधान परिषद क्षेत्र से उन्होंने नामांकन किया है. उनका सबसे बड़ा मुद्दा 10 लाख शिक्षित स्नातक बेरोजगारों को नौकरी देने का है. पहले ही हमारी सरकार ने घोषणा की है कि शिक्षकों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही है. रोजगार से जोड़ भी रहे हैं. रोजगार के मुद्दे पर पहले से ही पहल की गई है. वह चाहते हैं, कि भारत सरकार स्नातक रोजगार गारंटी योजना लाए.

स्नातक रोजगार गारंटी योजना से देश में होगा सार्थक प्रयास : पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि स्नातक रोजगार गारंटी योजना देश में एक तरह से बड़ा सार्थक प्रयास होगा और शिक्षित वर्ग को ताकत मिलेगी. उन्हें नौकरियों से जोड़ा जा सकेगा. महागठबंधन समर्थित राजद की ओर से गया स्नातक निर्वाचन विधान परिषद क्षेत्र से पुनीत कुमार सिंह के नामांकन के दौरान सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत कई जिलों के महागठबंधन राजद से जुड़े नेता मौजूद थे.

BJP से जीवन कुमार ने भरा नामांकन : वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से प्रत्याशी जीवन कुमार ने गया शिक्षक निर्वाचन सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. दशकों से शिक्षकों की समस्याएं बनी हुई है. जो लोग जनप्रतिनिधि के रूप में चुन कर गए, वे शिक्षकों से किए हुए वादे को भूल गए.

गया : बिहार के गया में कमिश्नरी कार्यालय में सोमवार को गया स्नातक और शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार सिंह ने भी नामांकन दाखिल (Punit Singh Nomination) किया. महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में वे चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election: 'जीत का ओवर कॉन्फिडेंस है..' BJP प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह सिक्सर लगाने को तैयार

'भारत सरकार लाए स्नातक रोजगार गारंटी योजना' : कमिश्नरी कार्यालय में नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि राजद और महागठबंधन की ओर से 02 गया स्नातक निर्वाचन विधान परिषद क्षेत्र से उन्होंने नामांकन किया है. उनका सबसे बड़ा मुद्दा 10 लाख शिक्षित स्नातक बेरोजगारों को नौकरी देने का है. पहले ही हमारी सरकार ने घोषणा की है कि शिक्षकों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही है. रोजगार से जोड़ भी रहे हैं. रोजगार के मुद्दे पर पहले से ही पहल की गई है. वह चाहते हैं, कि भारत सरकार स्नातक रोजगार गारंटी योजना लाए.

स्नातक रोजगार गारंटी योजना से देश में होगा सार्थक प्रयास : पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि स्नातक रोजगार गारंटी योजना देश में एक तरह से बड़ा सार्थक प्रयास होगा और शिक्षित वर्ग को ताकत मिलेगी. उन्हें नौकरियों से जोड़ा जा सकेगा. महागठबंधन समर्थित राजद की ओर से गया स्नातक निर्वाचन विधान परिषद क्षेत्र से पुनीत कुमार सिंह के नामांकन के दौरान सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत कई जिलों के महागठबंधन राजद से जुड़े नेता मौजूद थे.

BJP से जीवन कुमार ने भरा नामांकन : वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से प्रत्याशी जीवन कुमार ने गया शिक्षक निर्वाचन सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता होगी. दशकों से शिक्षकों की समस्याएं बनी हुई है. जो लोग जनप्रतिनिधि के रूप में चुन कर गए, वे शिक्षकों से किए हुए वादे को भूल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.