गया: मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में छात्राओं के नामांकन के नाम पर मनमाना शुल्क वसूले जाने का छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानचार्य ने छात्राओं से वार्ता कर नामांकन शुल्क वापस किया.
बिहार सरकार द्वारा पीजी तक की पढ़ाई छात्राओं के लिए निशुल्क है. लेकिन सरकार के इस फैसले पर कई महाविद्यालय अमल नहीं करते और छात्राओं से नामांकन शुल्क की वसूली करते हैं. शनिवार को जिले के गौतम बुद्ध कॉलोनी में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्राओं से नामांकन शुल्क लिया जा रहा था. इसी को लेकर छात्राओं ने कॉलेज परिसर में 3 बजे के बाद जमकर हंगामा किया. इससे पहले कई छात्राओं से 16 सौ रुपया वसूला गया था. हंगामा बढ़ते देख महाविद्यालय के प्रधानचार्य ने पैसे वापस कर दिया. वहीं छात्रा दीपशिखा ने बताया की सुबह में छात्र नेताओं के दबाव में नामांकन शुल्क नहीं लिया जा रहा था. जैसे ही छात्र नेता गए, कॉलेज प्रशासन पैसा लेने लगा. इसकी शिकायत छात्र नेता से की गई. वहीं छात्राओं ने शुल्क वापसी को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रधानचार्य से बात हुई तो उन्होंने पैसा वापसी करने की बात कही.
नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क
वही छात्र नेता यश वर्मा ने बताया कि सरकार कि घोषणा के बावजूद लड़कियों से नामांकन शुल्क लिया जाता था. इसको लेकर हमने कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद कुलपति ने एक अक्टूबर को पत्र भेजकर सभी महाविद्यालय को सूचना दी कि छात्राओं से शुल्क नहीं लिया जाए. वही शनिवार को गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में सरकार की योजना और कुलपति के आदेश को दरकिनार कर प्रधानाचार्य नामांकन शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के बाद पैसा वापसी करने के बात प्रधानाचार्य ने मानी. वहीं महाविद्यालय प्रधानचार्य मो जावेद ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं से शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं जिन छात्राओं ने पहले शुल्क जमा कर दिया है उनको भी सारा शुल्क वापस कर दिया जाएगा.