गया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक अधेड़ ने 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की दादी की शिकायत के बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जाप नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इधर, दुष्कर्म की खबर मिलने के बाद विभिन्न राजनीतक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. वारदात के प्रति आक्रोश जताते हुए जाप नेता राजीव कन्हैया ने आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त कार्रावई की मांग की.
जाप नेता ने आगे कहा कि क्षेत्र में अपराध ग्राफ शुरू से ही बढ़ा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर जिला जाप संगठन ने कई बार आंदोलन भी की है. उन्होंने प्रशाशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की कार्य लापरवाही के कारण जिले में ऐसे वारदात के मामले लगातार सामने आते रहते हैं.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार- डीएसपी
इस मामले पर वजीरगंज के डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय में फास्ट ट्रैक मुकदमा चलाकर कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी.